Jharkhand liquor scam: झारखंड के चर्चित शराब घोटाले के आरोप में गिरफ्तार वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विनय चौबे को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) रिमांड पर लेकर पूछताछ करना चाहती है. आज एसीबी ने विशेष अदालत से चौबे को सात दिन की रिमांड पर सौंपने का अनुरोध किया ताकि मामले की गहन पूछताछ की जा सके.
विनय चौबे के अधिवक्ताओं ने एसीबी की ओर से दायर याचिका का विरोध किया है. अधिवक्ताओं का तर्क है कि चौबे पहले से ही न्यायिक हिरासत में हैं और रिमांड की कोई जरूरत नहीं है. गौरतलब है कि शराब घोटाले में कई सरकारी अधिकारियों और कारोबारियों की संलिप्तता सामने आई है, जिसमें विनय चौबे की भूमिका की एसीबी गंभीरता से जांच कर रही है. फिलहाल कोर्ट ने रिमांड याचिका पर कोई फैसला नहीं दिया है और चौबे न्यायिक हिरासत में हैं. एसीबी का मानना है कि पूछताछ में घोटाले के कई अहम पहलू सामने आ सकते हैं.
Also Read: Bhagalpur Municipal Corporation: भागलपुर नगर निगम के नये नगर आयुक्त ने किया पदभार ग्रहण