Samastipur News: समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के चीनी मील चौक के पास डायन कहकर एक महिला के साथ मारपीट की घटना को लेकर पीड़ित महिला ने नगर थाने में आवेदन देकर दिलीप राम समेत 12 लोगों को आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मगरदही घाट वार्ड संख्या 25 चीनी मिल के आजाद राम के पुत्र दिलीप राम के रूप में की गयी है.
बताया गया है कि कुछ दिन पहले महिला के साथ मारपीट की गई और फिर अगले दिन महिला को जबरन पकड़कर पंचायत में ले जाया गया. जहां उसे डायन घोषित कर अर्धनग्न कर दोबारा पीटा गया। इसके बाद घटना की सूचना नगर पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित महिला के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
इधर आरोपी युवक अमित कुमार ने कहा है कि बच्चे के विवाद को लेकर मारपीट हुई थी और डायन कहकर मारपीट की घटना गलत है. इस संबंध में सदर एसडीपीओ संजय पांडे ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र में एक बच्चे की तबीयत खराब है.
जिसके चलते कुछ लोगों ने अफवाह फैला दी कि महिला ने बच्चों के साथ कुछ गलत किया है. इसी बात को लेकर कुछ लोगों ने महिला के साथ मारपीट की, उसके साथ दुर्व्यवहार किया और उस पर डायन होने का आरोप लगाया. तुरंत पुलिस पहुंची और पीड़ित महिला को थाने ले आई और इस संबंध में पुलिस ने नगर थाना कांड संख्या 165/25 दर्ज कर एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं अन्य लोगों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. हालांकि, आरोपी के परिजनों के बयान पर पुलिस ने कहा कि मामला सही पाया गया है और उसी आधार पर कार्रवाई की गई है.
Also Read: Accident News: सुपौल में तेज रफ्तार बस ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर