Acharya Kishore Kunal Death : पटना महावीर मन्दिर न्यास के सचिव सह 1972 बैच के पूर्व आईपीएस अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल (Acharya Kishore Kunal) का रविवार की सुबह 8 बजे हृदय गति रूकने से महावीर वात्सल्य अस्पताल में निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें देर रात करीब 2 बजे महावीर वात्सल्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 74 साल के आचार्य किशोर कुणाल का पार्थिव शरीर पटना के गोसाईं टोला स्थित उनके निवास स्थान सायण निलयम में रखा गया है। वहीं आचार्य किशोर कुणाल का अंतिम संस्कार सोमवार को दोपहर 2 बजे हाजीपुर स्थित कौनहारा घाट पर किया जाएगा। इससे पूर्व सोमवार को उनकी अंतिम यात्रा सुबह 11 बजे उनके निवास स्थान से निकलेगी।
कौन थे आचार्य किशोर कुणाल ?
हनुमानजी के अनन्य भक्त रहे आचार्य किशोर कुणाल का पार्थिव शरीर पटना के महावीर मन्दिर होते हुए अंतिम संस्कार को जाएगा। आचार्य किशोर कुणाल ने महावीर मन्दिर के पुनर्निर्माण से लेकर महावीर आरोग्य संस्थान, महावीर कैंसर संस्थान, महावीर वात्सल्य अस्पताल, महावीर नेत्रालय, महावीर वरिष्ठ नागरिक अस्पताल समेत 9 चैरिटेबल अस्पतालों की स्थापना की।
वही बिहार के पूर्वी चंपारण में विश्व के सबसे बड़े विराट रामायण मन्दिर के निर्माण का बीड़ा भी उन्होंने उठाया था। वर्ष 2023 के 20 जून को विराट रामायण मन्दिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। इसी 12 दिसंबर को उनके प्रयास से बच्चों के देश के पहले कैंसर अस्पताल महावीर बाल कैंसर अस्पताल का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया।
Also Read : सार्वजनिक हनुमान मंदिर परिसर से रविवार को भव्य Kalash Shobha Yatra
Child Labour के लिए ले जाए जा रहे सात बच्चे को पुलिस ने कराया मुक्त
[…] Also Read : हनुमानजी के अनन्य भक्त रहे Acharya Kishore Kunal का … […]