Sonu Sood News: खबर दरभंगा जिले के हनुमाननगर प्रखंड के गोदियारी गांव में प्राथमिक विद्यालय लीवाटोल की है, कुछ दिन पहले मिथिला टॉप ने खबर दिखया था जहां पिछले 20 साल से बिना इमारत के सरकारी प्राथमिक विद्यालय चल रहा है। विद्यालय की कक्षा 5 की छात्रा अंजली कुमारी ने बताया कि जब बारिश होती है तो हमें घर जाना पड़ता है या फिर तेज धूप हो तो कक्षा में बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर होना पड़ता है. हम भी चाहते हैं कि स्कूल का अपना भवन हो, जहां हम बेंच डेस्क पर बैठकर पढ़ाई कर सकें.
वही छह दिन पहले की बात है जब हम बैठ कर पढ़ाई कर रहे थे तभी एक पेड़ की एक शाखा टूट कर मेरे दोस्त पर गिर गयी. ख़तरा बरकरार है लेकिन क्या हम ऐसा करेंगे? हम सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द एक भवन बनाया जाए जिसमें हम अच्छे से पढ़ाई कर सकें.
जिसके कुछ दिन के बाद बॉलीवुड एक्टर और कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों के मसीहा सोनू सूद ने छात्रा अंजली कुमारी और गांव के लोगों से बात किए हैं । मिली जानकारी के अनुसार एक्टर सोनू सूद ने कहा हैं जितना संभव हो मदद करेंगे ।
Also Read: Darbhanga News: दरभंगा में शिक्षा का जुगाड़, 20 साल से पेड़ों के नीचे चल रहे हैं स्कूल