Darbhanga Breaking News: दरभंगा क्राइम के चर्चित वकील अंबर इमाम हाशमी उर्फ छोटे साहब को एडीजे-3 ने हिरासत में ले लिया. कहा जाता है कि 32 साल पहले तीन लोगों की हत्या के मामले में वह आरोपी था? आज उन्हें तारीख पर आना था, लेकिन उन्होंने फॉर्म 317 देकर खुद को व्यस्त बताया था.
फिर एक घंटे बाद दरभंगा क्राइम के चर्चित वकील किसी अन्य मामले की सुनवाई के लिए उसी अदालत में पहुंचा. मौके पर एडीजे ने कहा, ‘तुम काफिर ने सूचना दी थी कि तुम व्यस्त हो और उपलब्ध नहीं हो, फिर सुनवाई के लिए कैसे आये?’ इसी मामले को लेकर उन्हें हिरासत में लिया गया है.
Also Read: Nathuniya 2 Song: 23 जून 2025 को रिलीज होगी खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘नथुनिया 2’