Madhubani GoliKand News : मधुबनी जिले में गोलीबारी की घटना के फरार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. जयनगर थाना क्षेत्र के गोबराही गांव में 26 जनवरी की शाम दुल्लीपट्टी गांव में हुई गोलीबारी में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीन अभी भी फरार हैं.
कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने फरार आरोपियों बद्री यादव उर्फ बद्री बिराजी (परवा निवासी), शत्रुघ्न यादव (गोबराही निवासी) और दिनेश यादव (छपरारी, खजौली थाना) के घर पर ढोल के साथ इश्तेहार चिपकाया. इसी बीच जयनगर के डीएसपी विप्लव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी के परिजनों से पूछताछ की.
डीएसपी ने परिजनों को दो दिनों के अंदर फरार आरोपियों को पुलिस के समक्ष उपस्थित करने की चेतावनी दी. अन्यथा कोर्ट के आदेश पर उनकी चल-अचल संपत्ति कुर्की-जब्ती करने की कार्रवाई की जायेगी. सभी आरोपी मधुबनी जिले के रहने वाले हैं और उनके खिलाफ कोर्ट द्वारा जारी नोटिस का तामिला विधिवत पूरा कर लिया गया है.
पिंकी झा | मधुबनी