Patna News: राजधानी पटना में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के बीच जिलाधिकारी ने विभिन्न इलाकों का दौरा कर जलजमाव की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि शहर में कहीं भी जलजमाव की कोई बड़ी समस्या नहीं है और जलनिकासी का काम पूरी सतर्कता और तत्परता से किया जा रहा है.
त्वरित जल निकासी का कार्य
जिलाधिकारी ने कहा कि हाल के दिनों में भारी बारिश के कारण कुछ स्थानों पर अस्थायी जलजमाव हो गया था, जिसे नगर निगम एवं बुडको की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कम समय में ही हटा दिया. उन्होंने कहा कि कम से कम समय में जल निकासी व्यवस्था को सुचारु करने के लिए अधिकारियों को विशेष निर्देश दिये गये हैं.
साथ ही जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि वरीय दंडाधिकारी के नेतृत्व में जिला प्रशासन, नगर निगम, बुडको, पथ निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, मेट्रो प्रोजेक्ट, पेसू, पुल निर्माण निगम और अन्य एजेंसियों की टीमों द्वारा संयुक्त रूप से नौ प्रमुख नलों सहित सभी छोटे बड़े नालों पंपिंग स्टेशनों और सम्प हाउस का निरीक्षण और सतत निगरानी की जा रही है।
जिलाधिकारी, पटना द्वारा दो दिनों से जारी अधिक बारिश को देखते हुए विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया तथा जल-प्रवाह का जायजा लिया गया। उन्होंने कहा कि जल-जमाव की कहीं भी कोई बड़ी समस्या नहीं है। कम समय में अधिक वर्षा के कारण कुछ स्थानों पर जल जमाव हो गया था। वहाँ से नगर निगम… pic.twitter.com/SPBgtrBRyP
— District Administration Patna (@dm_patna) July 29, 2025
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने अपने क्षेत्रों में जल जमाव की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों की पहचान के नियमित रूप से निरीक्षण करें। जल-जमाव की किसी भी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करने और जल निकासी सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं ।
साथ ही जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि अगर उन्हें कहीं भी जलजमाव दिखे तो वे तुरंत जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र स्थित नियंत्रण कक्ष को सूचित करें.
- जिला नियंत्रण कक्ष( पटना) 0612-2210118
- पटना नगर निगम हेल्पलाइन -155304
- वॉट्सऐप चैट बॉक्स-9264447449
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि भारी वर्षा की स्थिति में भी सामान्य जनजीवन प्रभावित न हो, इसके लिए सभी विभागों को आपस में समन्वय स्थापित कर तेजी से कार्य करने का निर्देश दिया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि एसपी आंकड़ों पर लगातार नजर रखी जा रही है और हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है. अधिकारी इलाके का दौरा कर रहे हैं और संबंधित एजेंसियां जल निकासी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
Also Read: Bihar News: अभी-अभी जन सुराज पार्टी ने जारी की चुनाव प्रभारियों की सूची…