Madhubani News : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत तीन लाख लोगों को 1200 करोड़ रुपये की एकमुश्त राशि वितरित की गई, जिसमें सभी जिलों के जिला पदाधिकारी और प्रत्येक जिले के पांच स्वीकृत लाभार्थियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भाग लिया।मधुबनी जिले में भी समाहरणालय सभाकक्ष सहित सभी प्रखंडों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मधुबनी जिले को प्राप्त लक्ष्य में से 20302 लाभुकों के बीच प्रथम किस्त की राशि वितरित की गयी.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने प्रतीकात्मक रूप से मधुबनी जिले के पांच लाभुकों एवं पांच ऐसे लाभुकों को स्वीकृति पत्र वितरित किया जिन्हें वित्तीय वर्ष 24-25 में प्रथम किस्त, द्वितीय एवं तृतीय किस्त की राशि दी गयी थी.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
उनके घर का काम पूरा होने के बाद गृह प्रवेश कार्यक्रम में प्रतीकात्मक रूप से चाबियां भी बांटी गईं. इस कार्यक्रम में प्रभारी उप विकास आयुक्त नीरज कुमार, निदेशक लेखा, लेखा पदाधिकारी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी राजनगर उपस्थित थे. यह कार्यक्रम पूरे जिले में ब्लॉक डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा भी आयोजित किया गया है.
सुमित कुमार राउत