Bihar News : बिहार के पूर्णिया जिला के रहने वाले एक नाबालिग लड़के ने ट्रेन से कूदकर खुदकुशी करने की कोशिश की। नाबालिग ने चलती ट्रेन से आरा स्टेशन (Ara Junction ) से आगे कारीसाथ के पास छलांग लगा दी। वहीं इस घटना में युवक की जान बाल बाल बची है। इस घटना में युवक के सिर में गंभीर चोट लगी है। जिसका इलाज आरा शहर के आरा के सदर अस्पताल (Ara Sadar Hospital)में कराया जा रहा है। पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। युवक गांव की एक लड़की से पिछले पांच सालों से प्यार कर रहा था। लेकिन लड़की के छोड़ जाने के बाद युवक ने ये खौफनाक कदम उठाया है।

वहीं जख्मी युवक पूर्णिया जिले के डगरूआ थाना क्षेत्र अंतर्गत चांपी पंचायत के सकरेन गांव का रहे वाले शंकर राय का 17 वर्षीय पुत्र नागेश कुमार है। नागेश पूर्णिया से मुंबई जाने वाली ट्रेन से मंगलवार को मुंबई के लिए जा रहा था। उसी दौरान उसने आरा स्टेशन(Ara Junction) से आगे कारीसाथ स्टेशन के समीप चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। जिसके बाद राहगीरों द्वारा आरा रेल पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद रेल पुलिस जख्मी युवक को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आई, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

वहीं जख्मी नागेश ने बताया कि वो गांव की एक लड़की से पिछले पांच सालों से प्यार कर रहा था। लेकिन कुछ समय से दोनों में बात नहीं हो रहा है। ऐसे में नागेश उसके प्रति खुद को बेचैन करने लगा। इसी बीच वो जब मुंबई जा रहा था, तो उसकी बात और उसी लड़की को याद करते करते अचानक चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। इस दौरान नागेश ने बताया कि वो चाहता था कि जब वो मुंबई जा रहा है। तो उसकी प्रेमिका ने उसे रोका क्यों नहीं। इसी बात को सोच सोच कर वो बेचैन हो गया और यह खौफनाक कदम उठा लिया।

यह भी पढे : Rahul Gandhi अमेरिका के धरती से हिंदुस्तान के खिलाफ बोलते हैं-Dilip Jaiswal