Darbhanga AIIMS : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM MODI) बुधवार को मिथिलांचल वासियों को सौगात देने दरभंगा पहुंचे। पीएम मोदी ने यहां एम्स की आधारशिला रख भूमि पूजन किया। साथ ही उन्होंने 12,100 करोड़ रुपये से ज्यादा के विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

इस दौरान पीएम मोदी ने दरभंगा एम्स(Darbhanga AIIMS) के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।

इसके साथ ही वो दरभंगा बाईपास स्टेशन और झंझारपुर से लौकहा रेल लाइन का वर्चुअली उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं से उत्तर बिहार के लोगों को काफी फायदा होगा।

https://twitter.com/narendramodi/status/1856535261259403298
Narendra Modi

दरभंगा एम्स के निर्माण से इलाके में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा मिलेगा। लोगों को बेहतर इलाज के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा। दरभंगा बाईपास स्टेशन से शहर में यातायात सुगम होगा। झंझारपुर से लौकहा रेल लाइन से क्षेत्र की कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी।

इस दौरान पीएम मोदी ने झारखंड के मतदाताओं से चुनाव में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लेने और वोट डालने की अपील की। वहीं ‘बिहार कोकिला’ शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि दी। दरभंगा में पीएम मोदी ने कहा कि दरभंगा एम्स का सपना अब पूरा होने वाला है। इससे स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा।

मैं भी मध्यम वर्गीय परिवार से निकला हूँ- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- “हमारे देश में सबसे बड़ी आबादी गरीब और मध्यम वर्गीय की है। बीमारी भी इसी वर्ग को सबसे ज्यादा प्रभावित करती है। इसलिए इस वर्ग की कमाई की सबसे ज्यादा खर्च बीमारी पर होता है। हम लोग भी इसी वर्ग से निकले हैं। इसलिए जानते हैं कि अगर घर का कोई शख्स बीमार पड़ता है तो कैसे पूरे परिवार पर संकट आ जाता है।”

पीएम ने आरजेडी-कांग्रेस पर इशारों में साधा निशाना-

इस दौरान पीएम मोदी ने आरजेडी सुप्रीमो और कांग्रेस पर भी इशारों में हमला बोला। प्रधानमंत्री ने कहा- “जमाने में सरकार सिर्फ वादों और दावे करते हैं। बिहार में नीतीश कुमार के शासन से पहले क्या था। नीतीश कुमार के शासन में बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर हुई।” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना और उनके जीवन को आसान बनाना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।

यह भी पढे : पूर्व कप्तान MS Dhoni को हाईकोर्ट से नोटिस जारी