Air Ambulance Jharkhand : झारखंड के लोगों की जीवन रक्षा के लिए सीएम हेमंत सोरेन के सकारात्मक प्रयास रंग ला रहे हैं. आपातकालीन परिस्थितियों में गंभीर बीमारियों से पीड़ित असहाय मरीजों को बेहतरीन चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने में एयर एम्बुलेंस सेवा वरदान साबित हो रही है।मुख्यमंत्री के इस प्रयास से अब तक 94 मरीजों को समय पर झारखंड से एयरलिफ्ट कर दूसरे राज्यों के बड़े अस्पतालों में शिफ्ट किया जा चुका है. इनमें से सिर्फ 78 मरीज रांची से हैं, जबकि दूसरे जिलों से 11 मरीज ऐसे हैं, जिन्होंने एयर एंबुलेंस सेवा का लाभ उठाया है.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
एयर एंबुलेंस के जरिए मरीजों को दूसरे राज्यों में इलाज का लाभ जल्दी और आसानी से मिल रहा है. पूर्व में आम लोगों के साथ-साथ गणमान्य व्यक्तियों को भी एयर एम्बुलेंस सेवा प्रदान की गई है।इसके अलावा विधानसभा चुनाव कार्य के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए झारखंड पुलिस बल के कई जवानों को भी एयर एंबुलेंस से एयरलिफ्ट कर उच्च चिकित्सा देखभाल के लिए उच्च स्तरीय चिकित्सा केंद्र में स्थानांतरित किया गया है.
हर वर्ग के लिए एयरलिफ्ट का लाभ, जानिए कैसे करें मोबाइल से बुक करें
राज्य के आम और खास हर वर्ग के मरीजों के परिजन नगर विमानन विभाग द्वारा संचालित मोबाइल नंबर +918210594073 पर कॉल करके 24 घंटे किसी भी समय एयर एंबुलेंस सेवा से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.जानकारी के मुताबिक, मरीजों को झारखंड के बाहर अन्य गंतव्यों तक ले जाने पर संबंधित व्यक्ति को आवश्यकता पड़ने पर 55,000 रुपये प्रति उड़ान घंटे की दर से एयर एम्बुलेंस की सुविधा प्रदान की जाती है.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
रांची से एयर एम्बुलेंस सेवा के निर्धारित मार्ग और दरें
- रांची–दिल्ली ₹3.3 लाख
- रांची–मुंबई ₹4.4 लाख
- रांची–चेन्नई ₹3.85 लाख
- रांची–कोलकाता ₹1.10 लाख
- रांची–हैदराबाद ₹3.02 लाख
- रांची–वाराणसी ₹1.37 लाख
- रांची–लखनऊ ₹2.20 लाख
- रांची–तिरुपति ₹3.85 लाख




















