Jharkhand Samachar : CM Hemant सहित मंत्रियों पर हमले को लेकर स्पेशल ब्रांच(Special Branch) ने जारी किया है अलर्ट। झारखंड के CM Hemant, मंत्रियों और राज्य के विधायकों को नक्सलियों से है खतरा। इस को लेकर स्पेशल ब्रांच ने राज्य के ऐसे स्थानों को चिह्नित किया है, जहां पर खतरे की आशंका है । स्पेशल ब्रांच ने एक रिपोर्ट तैयार कर सभी जिलों के SP को अलर्ट किया है। रिपोर्ट में विधायकों और मंत्रियों को आने-जाने के दौरान उन्हें संबंधित जगहों पर विशेष सुरक्षा प्रदान करने की कही बात। सूचना एकत्र कर लांग रेंज पेट्रोलिंग, ओपेन रोड पेट्रोलिंग की व्यवस्था करने की कही बात।

स्पेशल ब्रांच ने मार्ग किया चिन्हित | The special branch marked the route

चिन्हित जगहों में रांची-बुंडू मार्ग में तैमारा घाटी, रांची-हजारीबाग और कोडरमा सड़क पर चुटूपालू, चरही, नेशनल पार्क व तिलैया घाटी । वही हजारीबाग बगोदर गिरिडीह सड़क पर टाटी झरिया, विष्णुगढ़ एवं गिरिडीह घाटी, रांची-सिमडेगा और गुमला सड़क पर कोलेबिरा जंगल, खूंटी-चाईबासा सड़क पर बटगांव घाटी, रांची-लातेहार और पलामू सड़क पर अमझारिया घाटी और मनिका घाटी, हजारीबाग सिमरिया और चतरा पथ पर सिमरिया और चतरा के जंगली क्षेत्र, डाल्टेनगंज-छतरपुर और हरिहरगंज सड़क पर जंगल एवं घाटी, डाल्टेनगंज-नेतरहाट पथ पर बेतला एवं महुआडांड़, गारू घाटी, छतरपुर-हुसैनाबाद मार्ग पर पहाड़ी घाटी, रामगढ़-गोला और बोकारो मार्ग, गुवा-चाईबासा नोवाकुडी मार्ग, बोकारो-बनासो मार्ग, गढ़वा-नगरऊंटारी का मार्ग, चतरा-पेलावल, कटकमसांडी व हजारीबाचा मार्ग, चौपारण-बरही और बरकट्ठा- बगोदर मार्ग, बगोगदर-सरिया और जमुआ मार्ग, चान्हो-खलारी और सिमरिया मार्ग, चतरा-बालूमाथ और चंदवा व कुड़ू-चान्हो सड़क, हजारीबाग-सिमरिया सड़क,हजारीबाग-बड़कागांव और खलारी मार्ग, सरायकेला-खरसावां-कुचाई से टलभंगा मार्ग और सिनी-खरसावां मार्ग और कांड्रा-चौका मोड़ शामिल है ।

Also Read : Bhojpuri Film Awards के 19वें संस्करण का होगा भव्य आयोजन