Nalanda News : अखिल भारतीय पीठासीन पदाधिकारियों ने नालन्दा जिलान्तर्गत नालन्दा विश्वविद्यालय के खंडहरों, पावापुरी जल मंदिर, विश्व शांति स्तूप, जू सफारी एवं नेचर सफारी का भ्रमण किया।
वही 20.01.2025 से 21.01.2025 तक पटना में आयोजित 85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, नागालैंड, असम, पंजाब, सिक्किम, तेलंगाना, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल जैसे विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। वही 22.01.2025 को गणमान्य व्यक्तियों ने नालंदा विश्वविद्यालय के खंडहरों, राजगीर के प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे पावापुरी जल मंदिर, विश्व शांति स्तूप, चिड़ियाघर सफारी और नेचर सफारी का दौरा किया।
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
दौरे के दौरान हम नालंदा खंडहर, पावापुरी जल मंदिर, विश्व शांति स्तूप, चिड़ियाघर सफारी और नेचर सफारी की विभिन्न संरचनाओं जैसे सेल्फी पॉइंट, इंटरप्रिटेशन सेंटर के साथ-साथ ग्लास स्काई वॉक और नेचर सफारी के सस्पेंशन ब्रिज को देखकर बहुत रोमांचित हुए। दर्शन के दौरान उन सभी माननीय सदस्यों द्वारा नालंदा खंडहर, पावापुरी जल मंदिर, विश्व शांति स्तूप, जू सफारी एवं नेचर सफारी में उपलब्ध सुविधाओं की काफी सराहना की गई।
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
राज्य एवं जिला स्तरीय संपर्क पदाधिकारी द्वारा राज्यवार अतिथियों को राजगीर के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया गया.
संजीव कुमार बिट्टु
नालंदा