Madhubani News : पूरे बिहार के राजस्व कर्मचारियों ने पिछले महीने पटना के गर्दनीबाग में एक दिवसीय धरना देकर अपनी 17 सूत्री मांगों की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित किया था.राजस्व कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री से लेकर सभी अधिकारियों को समय-समय पर ज्ञापन देकर अपनी मांगों को मनवाने का प्रयास किया था.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
लेकिन, राज्य सरकार ने उनकी मांगों पर कभी गंभीरता से ध्यान नहीं दिया. नतीजतन बिहार राजस्व कर्मचारी संघ (गोपगुट) के आह्वान पर सभी अंचलों के राजस्व कर्मचारी हड़ताल पर चले गये हैं.मधुबनी के पंडौल अंचल कार्यालय में सभी नवनियुक्त राजस्व कर्मचारी अपनी 17 सूत्री मांगों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ काली पट्टी बांधकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं.
नवदीप कुमार, किशन कुमार सहनी, राजेश कुमार, प्रवीण कुमार, शादान रफी, रवि कुमार, नरेंद्र कुमार शर्मा, सुबोध कुमार पासवान, रेखा कुमारी व सुभाषिनी कुमारी समेत पंडौल अंचल के सभी राजस्व कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे दिखे.सभी कर्मचारियों ने एक स्वर में कहा कि हमारी कभी भी इच्छा नहीं थी कि हड़ताल पर जाएं और काम बंद करें, लेकिन जब सरकार ने हमारी मांगें नहीं सुनी तो हमें मजबूरन हड़ताल पर बैठना पड़ा.
गौरतलब है कि जमीन की दाखिल-खारिज सहित कई महत्वपूर्ण कार्य इन राजस्व कर्मचारियों के जिम्मे हैं.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
वहीं इन लोगों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से न सिर्फ जमीन मालिकों को परेशानी होगी, बल्कि सरकार को समय पर राजस्व मिलने में भी बाधा उत्पन्न होगी.
सुमित कुमार राउत