Ranchi News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 10 जुलाई को झारखंड की राजधानी रांची पहुंचने वाले हैं, जहां वे पूर्वी क्षेत्रीय परिषद (Eastern Zonal Council )की अहम बैठक में हिस्सा लेंगे। यह बैठक राजधानी के होटल रेडिशन ब्लू में आयोजित की जाएगी। बैठक में पूर्वी भारत के कई राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और अन्य VVIP स्तर के अधिकारी शामिल होंगे।
यह उच्चस्तरीय बैठक भारत सरकार द्वारा संचालित अंतर-राज्य परिषद सचिवालय (Inter- State council Secretariat) के तहत आयोजित की जा रही है। बैठक में पूर्वी भारत से जुड़े राज्यों — झारखंड,बिहार, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी, जिनमें आंतरिक सुरक्षा, सीमावर्ती विवाद, प्राकृतिक संसाधनों का वितरण,विकास योजनाएं, क़ानून व्यवस्था और केंद्रीय राज्य समन्वय शामिल हैं ।
सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री मंत्रालय के संयुक्त सचिव मनोज केजरीवाल रांची पहुंचे और उन्होंने होटल रेडिशन ब्लू पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया। राज्य प्रशासन द्वारा बैठक को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। इसके अलावा झारखंड पुलिस, राज्य प्रशासन और प्रोटोकॉल विभाग लगातार बैठक की सफलता के लिए कार्यरत हैं ।
अमित शाह और अन्य VVIP के दौरे को ध्यान में रखते हुए रांची शहर की यातायात व्यवस्था में भी विशेष बदलाव किया गया है। ट्रैफ़िक पुलिस द्वारा बायपास मार्ग, होटल रेडिसन के आस पास के क्षेत्र, एयरपोर्ट रोड और अन्य प्रमुख स्थानों पर डायवर्जन प्लान लागू किया जाएगा। आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे इस दौरान पुलिस के निर्देशों का पालन करें।
साथ ही गृह मंत्री की यात्रा को लेकर अत्यंत उच्च स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की जा रही है। रांची के संवदेनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है। एयरपोर्ट, होटल और बैठक स्थल के आस पास CCTV निगरानी, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड को तैनात किया गया है।
पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में राज्यों के साझा मुद्दों पर बातचीत होती है, बल्कि यह केंद्र राज्यों के बीच सहयोग और विकास को गति देने वाला एक प्रमुख मंच है। यह बैठक केंद्र सरकार की सहकारी संघवाद (Cooperative Federalism) की नीति को भी मज़बूत करती है।