Motihari News – मोतिहारी में एक इकट्ठे ज़मीन को लेकर उत्पन्न हुए विवाद में एक अधेड़ महिला की पीट पीटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है, सूचना मिलने के बाद मौक़े पर पहुँची पुलिस मृतका के शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, मृतका की पहचान बखरी गाँव निवासी 75 वर्षीय केसरी देवी के रूप में हुई है,

घटना मोतिहारी(Motihari) में पताही थाना क्षेत्र के बखरी गाँव की है घटना के संबंध में मृतका कि बहु ने बताया कि राम एकवाल साह और वो जगरनाथ साह के बीच एक इकट्ठे ज़मीन को लेकर विवाद चल रहा था, उसी विवादित जमीन पर पेड़ लगा था, उसी पेड़ के टहनी का कटाई जगरनाथ साह गया था,

जैसे ही इस बात की जानकारी राम एकवाल साह को लगी, वह अपने सहयोगियों के साथ जाकर जगरनाथ साह के साथ मारपीट करने लगा, बेटा को पिटता देख बूढी माँ बचाने आ गई, इसी दौरान हमलावरों ने वृद्ध महिला पर भी हमला कर दिया, जिससे उसकी मौक़े पर ही मौत हो गई,

वहीं उसके पुत्र जगरनाथ साह का सर फट गया, आनन फ़ानन में उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, और घटना की सूचना पुलिस को दी गई, मौक़े पर पहुँची पुलिस मृतका के शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,पताही थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि ज़मीनी विवाद में एक अधेड़ की मारपीट के दौरान मौत हो गई है, उसके शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, वहीं आवेदन मिलने के बाद आगे कि कार्रवाई की जाएगी।

Also Read – ताजपुर मे नेता प्रतिपक्ष Tejashwi Yadav का कोई प्रोग्राम नहीं- Fayaz Ahmed