Darbhanga News: बिहार सरकार रात के 12 बजे भले ही यह दावा कर ले कि बिहार की महिलाएं सुरक्षित हैं. लेकिन उनका ये दावा कहीं नहीं टिकता. ताजा मामला दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर नवटोल का है. जहां मॉर्निंग वॉक कर लौट रही एक वृद्ध महिला के साथ बदमाश ने पहले मारपीट की. इसके बाद जबरन उसके गले से सोने की चेन छीन ली और बाइक से भाग गये. यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. पीड़ित महिला की पहचान स्वर्गीय हरे राम प्रसाद की पत्नी मनोरमा देवी के रूप में की गई है.
जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह बहादुरपुर थाना क्षेत्र के न्यू बलभद्रपुर नवटोलिया स्थित गुमटी नंबर 22 के पास एक वृद्ध महिला के गले से सोने की चेन छीन कर भाग गया. महिला स्वर्गीय हरे राम प्रसाद की पत्नी मनोरमा देवी सुबह टहलने के लिए निकली थी. इसी दौरान बाइक सवार एक बदमाश उनके पास आया और उनके गले से चेन छीनने की कोशिश की. सीसीटीवी फुटेज में मनोरमा देवी के विरोध करने पर बदमाश ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया और उनके गले से 15 ग्राम वजनी चेन लेकर भाग गया.
धक्का देने के दौरान बदमाश की बाइक भी गिर गई। बाइक गिरने के बाद वह उसे उठाकर स्टार्ट करने की कोशिश कर रहा था लेकिन जब बाइक स्टार्ट नहीं हो रही थी तो बदमाश ने पैरों के सहारे बाइक को आगे बढ़ा लिया। यह कितने देर बाद शुरू हुआ, यह सीसीटीवी फुटेज में नजर नहीं आ रहा है. वृद्धा किसी तरह उठकर घर गई और अपने परिजनों को सारी जानकारी दी, तब तक आरोपी फरार हो चुका था। बदमाश बाइक पर अकेला था। मामले को लेकर बहादुरपुर थाने में केस दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.
Also Read: School Girl Kidnapped: दिन दहाड़े रांची से स्कूली छात्रा का अपहरण, रामगढ़ के कुज्जू से बरामद