Darbhanga News: मिथिला स्टूडेंट यूनियन बेनीपुर प्रखंड इकाई ने नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार, खराब सुविधाओं एवं प्रशासनिक अनियमितताओं के खिलाफ अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपुर को ज्ञापन सौंपा. एमएसयू बेनीपुर प्रखंड अध्यक्ष गौतम झा ने नगर परिषद प्रशासन पर तीखे सवाल दागते हुए कहा: एक हजार करोड़ से अधिक का बजट सुविधा के नाम पर स्वीकृत होता है, फिर भी बेनीपुर की हालत पंचायत से भी बदतर क्यों है? टैक्स शहर जैसा, सुविधा शून्य – आखिर क्यों?” उन्होंने आगे कहा कि सफाई के नाम पर प्रतिमाह लगभग 34 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं, फिर भी जगह-जगह कचरे का अंबार फैला है। ये राशि कहाँ जा रही है?
नगर अध्यक्ष संतोष साहू ने सवाल उठाया कि जब सभी वार्डों में नल जल योजना की पाइपलाइन लग गयी है तो इसे सही ढंग से क्रियान्वित करने के बजाय करोड़ों की लागत से समरसेबल बोरिंग क्यों करायी जा रही है? इससे जलस्तर और नीचे चला जायेगा. यह जनहित में नहीं बल्कि घोटाला करने की मंशा प्रतीत होती है। विभागीय निर्देशों की अवहेलना कर योजनाएं चलायी जा रही हैं. इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए.” उन्होंने टेंडर घोटाला, स्टीमेट घोटाला, फर्जी भुगतान और निम्न गुणवत्ता वाले निर्माण कार्य की निगरानी विभाग से जांच कराने की मांग की.
एमएसयू के नेता गोपाल झा व झमेली राम पासवान ने बेनीपुर शहर में बेहतर शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था ,जाम की समस्या का स्थायी समाधान ,सफाईकर्मियों को नियमानुसार वेतन व सुविधा ,नागार्जुन स्टेडियम का जीर्णोद्धार एवं रनिंग ट्रैक का निर्माण ,जलजमाव की समस्या का स्थायी समाधान की मांग किया।
नेताओं ने स्पष्ट किया कि अगर प्रशासन ने स्थिति में सुधार नहीं किया तो 30 जून 2025 को बेनीपुर नगर परिषद का घेराव किया जायेगा. सभी 29 वार्डों में जन सभा, दीवार पेंटिंग, नुक्कड़ सभा, बैनर, पंपलेट आदि के माध्यम से जागरूकता फैलायी जायेगी.
Also Read: Darbhanga Breaking News: दरभंगा क्राइम के चर्चित अधिवक्ता को एडीजे-3 ने कस्टडी में ले लिया
30 जून को सुबह 10 बजे आशापुर टावर चौक से हजारों की संख्या में लोग मार्च निकाल कर नगर परिषद कार्यालय का घेराव करेंगे. एमएसयू ने इस आंदोलन को पूरी तरह से लोकतांत्रिक, जनकल्याणकारी और भ्रष्टाचार विरोधी बताया है और बेनीपुर के लोगों से इसमें बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील की है.