Samastipur News: समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर प्रखंड के बल्लीपुर पंचायत के ग्रामीणों ने वर्षों से नल का पानी नहीं मिलने से नाराज होकर सड़क जाम कर और टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. सुबह सात बजे से ही ग्रामीण रोसरा हथौड़ी मार्ग के स्थल चौक के पास बांस-बल्ला लगाकर, टायर जलाकर सड़क जाम कर रहे थे और लापरवाह अधिकारी व अनुरक्षक पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. जाम स्थल पर मौजूद महिला-पुरुषों ने बताया कि वार्ड में नल-जल लगा है. लेकिन वर्षों से वार्ड 7 के लोगों को पानी नहीं मिल रहा है.
सारे हैंडपंप सूख गये हैं. पीने के पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। सरकार की महत्वाकांक्षी नल जल योजना का लाभ सुचारू रूप से नहीं मिल पा रहा है. ग्रामीण कई बार प्रखंड व स्थानीय जन प्रतिनिधियों को आवेदन देकर थक गये हैं. कोई पहल नहीं की गई और हम आज सड़क जाम करने को मजबूर हुए. इधर, सुबह सात बजे से दस बजे तक सड़क जाम रहने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
सूचना मिलते ही शिवाजीनगर बीडीओ आलोक कुमार सिंह, हथौड़ी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जल्द नल जल चालू कराने के आश्वासन पर जाम समाप्त कराया. बीडीओ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि लोगों की समस्या सुनी गयी है. जिस व्यक्ति की जमीन पर नल जल लगाया गया है, उसके बारे में शिकायत मिली है. उसने हमेशा नल का पानी बंद कर दिया है। जांच की जा रही है. जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Also Read: Darbhanga News: भगवान शिव का अनोखा भक्त जो 14 घंटे के अंदर करते हैं बाबा नगरी देवघर में जलाभिषेक