Khajauli News : मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड के ठेंगहा गांव स्थित स्टेडियम में युवा क्रिकेट क्लब ठेंगहा के तत्वाधान में आयोजित टी-20 इनामी क्रिकेट कप प्रतियोगिता के फाइनल मैच में अनिल-11 ने रोमांचक मुकाबले में बासोपट्टी को छह रनों से पराजित कर कप पर कब्जा जमा लिया.टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आये अनिल-11 ने निर्धारित 20 ओवर में बब्लू ठाकुर के शानदार 48 रनों की बदौलत बासोपट्टी को जीत के लिए 183 रनों का लक्ष्य दिया. वहीं खेलने उतरी बासोपट्टी की टीम 19 ओवर में 154 रन बनाकर आउट हो गयी.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
अनील-11 के गेंदबाज अजय मलिंगा ने घातक गेंदबाजी करते हुए एक ही ओवर में तीन विकेट चटकाय। विजेता टीम अनिल-11 के कप्तान को राजद नेता ब्रज किशोर यादव, डॉ. नीतीश यादव, अमित कुमार, सचिन चौधरी, ललिता यादव, मुखिया श्रीमोहन झा, रामप्रीत साह, बबिता यादव, जिला पार्षद रेणु यादव, गंगा चौधरी, कविता कुमारी के हाथों संयुक्त रुप से विजेता कप व 11 हजार नगद इनाम दिया गया।
वहीं उप विजेता टीम बासोपट्टी के कप्तान को आगंतुक अतिथियों के द्वारा उप विजेता कप व 3151 रुपये का इनाम दिया गया। वहीं मैन ऑफ द मैच बबलु ठाकुर व टूर्नामेंट ऑफ द सीरीज अनिल-11 के अजय मलिंगा को दिया गया।इस मौके पर राजद नेता ब्रजकिशोर यादव ने कहा कि खेल एक बहुत ही स्वस्थ परंपरा है. इसे खेल की भावना से ही खेला जाना चाहिए।’ मनुष्य को न तो हार की चिंता करनी चाहिए और न ही जीत का घमंड करना चाहिए।
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
मैच में एम्पायर की भूमिका राधे कुमार एवं बब्लू सिंह ने निभाई तथा स्कोरर की भूमिका प्रवीण कुमार ने निभाई, जबकि कमेंटेटर की भूमिका मो चांद ने निभाई.इस मौके पर मिथिलेश कुमार, मनोज कुमार, शिव कुमार, श्रवण कुमार, पवन कुमार, राकेश कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
सुमित कुमार राउत











