Darbhanga News: मिथिला स्टूडेंट यूनियन द्वारा नगर परिषद के भ्रष्टाचार और सुविधाओं की कमी के खिलाफ आज कर्पूरी सभागार, बेनीपुर में एक जन-जागरण सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार का नेतृत्व नगर अध्यक्ष संतोष साहू, प्रखंड अध्यक्ष गौतम कुमार झा और गोपाल झा ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम में बेनीपुर नगर के सभी 29 वार्डों से आए छात्र प्रतिनिधियों और युवाओं ने अपने क्षेत्रों की जमीनी समस्याएं मंच पर रखीं। नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार, जल-जमाव, टूटी सड़कों, नालियों की जाम स्थिति और स्वच्छता व्यवस्था की बदहाली जैसे मुद्दों पर तीखी चर्चा हुई।
सेमिनार की शुरुआत प्रखंड अध्यक्ष गौतम झा के मंच संचालन से हुई, जिन्होंने पूरे जोश और तार्किक शैली में कार्यक्रम को संचालित किया। नगर अध्यक्ष संतोष साहू ने उपस्थित युवाओं, वक्ताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “नगर परिषद बेनीपुर की योजनाएं सिर्फ कागज़ों पर चल रही हैं। वास्तविकता यह है कि जनता को बुनियादी सुविधाएं तक नहीं मिल रही हैं। अब समय आ गया है कि हम चुप न बैठें और इंकलाब की राह पर आगे बढ़ें।”
प्रखंड अध्यक्ष गौतम झा ने नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा, “स्वच्छता के नाम पर हर महीने ₹34 लाख एनजीओ को दिए जा रहे हैं, लेकिन कोई काम ज़मीनी स्तर पर नजर नहीं आ रहा। यह जनता के पैसों की खुली लूट है।”
गोपाल झा ने प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं की कमी पर चिंता जताते हुए सभी वार्डों में मोहल्ला क्लिनिक खोलने की मांग की। उन्होंने कहा कि नल-जल योजना पूरी तरह से फेल हो चुकी है, और लोगों को पीने का पानी भी नहीं मिल पा रहा है।
राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र कुमार और विद्या भूषण राय ने भी नगर परिषद पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि हाईमास्ट लाइट योजना में भारी गड़बड़ियाँ हुई हैं, और गलत स्थानों पर लाइट लगाकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है। जिप सदस्य धीरज झा और मिथिलावादी नेता रजनीश प्रियदर्शी ने पारदर्शी और जवाबदेह नगर व्यवस्था की मांग करते हुए कहा कि “नगर को भ्रष्टाचार से नहीं, रौशनी से जगमगाना चाहिए।”
सेमिनार के अंत में जिप सदस्य सागर नवदिया और अमित ठाकुर ने ऐलान किया कि 30 जून को नगर परिषद का घेराव किया जाएगा। इससे पहले नगर क्षेत्र में “वार्ड दस्तक अभियान” चलाया जाएगा, जिसमें हर वार्ड में जनसभाएं कर जनता को उनके अधिकारों और नगर की बदहाली के प्रति जागरूक किया जाएगा।
इस मौके पर संगठन को सशक्त बनाने के लिए कई वार्डों में वार्ड अध्यक्षों की नियुक्ति की गई। नियुक्त किए गए प्रमुख युवा नेता इस प्रकार हैं:
-
प्रहलाद कुमार – वार्ड 22
-
संजीत – वार्ड 01
-
सागर झा – वार्ड 02
-
अभिषेक झा (सचिव) – वार्ड 02
-
रविकांत झा – वार्ड 28
-
गोपीकृष्ण झा – वार्ड 29
-
अर्जुन जी – वार्ड 15
-
सलीम जी – वार्ड 19
-
हयातुल्लाह जी – वार्ड 05
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे – बहेड़ा कॉलेज अध्यक्ष घनश्याम झा, कॉलेज प्रभारी लक्ष्मण झा, नगर सचिव नीतीश वत्स, दिलीप पासवान, झमेली राम, रोहित मिश्र, नवीन सहनी (प्रदेश सचिव), अनीश चौधरी (विवि अध्यक्ष), अभिषेक बस्कटिया, रणधीर झा बाबा, गौतम चौधरी, आशुतोष झा, मोहम्मद नेयाज, सुमित मौबेहटिया समेत सैकड़ों युवा।
कार्यक्रम का समापन संगठनात्मक एकता और आंदोलनात्मक संकल्प के साथ हुआ, जिसमें युवाओं ने नगर के सुधार और जनता के हक के लिए संघर्ष तेज़ करने का संकल्प लिया।