Ramraj Mandir Chitahi Dham : बाघमारा चिटाही धाम श्री राम राज मंदिर का वार्षिक महोत्सव एवं श्री राम महायज्ञ आज से शुरू हो गया है. सांसद ढुल्लू महतो, उनकी पत्नी सावित्री देवी, उनके भाई विधायक शत्रुघ्न महतो और उनकी पत्नी के साथ तेलमच्चो स्थित दामोदर नदी से कलश में जल भरकर राम राज मंदिर के लिए पैदल यात्रा शुरू की.उनके साथ लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ सड़क पर कलश यात्रा में शामिल दिखी. कलश यात्रा में कई चीजें आकर्षण का केंद्र रहीं. महाराष्ट्र का ढोल लोगों को बहुत पसंद आया.महाराष्ट्र में गणपति महोत्सव जैसे बड़े उत्सव पर यह बजता है।महाराष्ट्र की टीम में तीस से चालीस से लोग पहुंचे हैं।
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
टीम में शामिल लोगों ने बताया कि उन्हें यहां की आकृति बहुत पसंद आयी. पहली बार झारखंड पहुंचे. आज का सेलिब्रेशन बहुत अच्छा है.
कलश यात्रा में असम से आई टीम भी आकर्षण का केंद्र रही। कलश यात्रा में असम की टीम बिहू नृत्य का जादू बिखेरती नजर आयी. टीम में शामिल अंजलि ने कहा कि यह हमारी संस्कृति को दर्शाता है. झारखंड आकर हमें बहुत अच्छा लगा. हमारी टीम में 30 लोग शामिल हैं. इसके अलावा कलश यात्रा में पंजाब, यूपी के कानपुर समेत अन्य राज्यों की झलक भी देखने को मिली. कलश यात्रा में लाखों श्रद्धालु शामिल दिखे. वहीं सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि ये श्री राम जी की सेना है. सेना जा चुकी है. उन्होंने कहा कि महायज्ञ में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और अन्य केंद्रीय मंत्रियों को आमंत्रित किया गया है. बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने कहा कि आज की कलश यात्रा से भगवान श्रीराम के प्रति लोगों की आस्था को समझा जा सकता है.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
कलश यात्रा को देखते हुए प्रशासन की टीम भी पूरी तरह से तैयार दिखी. कलश यात्रा की सुरक्षा के लिए धनबाद से रांची जाने वाली सड़क को तेलमच्चो मोड़ से तेलमच्चो पुल तक वन वे कर दिया गया था. जिसमें एक तरफ गाड़ियां चल रही थी तो दूसरी तरफ कलश यात्रा चल रही थी. रह रहा था.





















