Ranchi News: जेएसएससी द्वारा आयोजित माध्यमिक शिक्षक संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की तारीखों में बदलाव किया गया है। अब उम्मीदवार 27 जून 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। पहले यह प्रक्रिया 18 जून से शुरू होनी थी।
संशोधित शेड्यूल के मुताबिक आवेदन की आखिरी तारीख 27 जुलाई 2025 तय की गई है। उम्मीदवार 31 जुलाई 2025 तक अपनी फोटो और हस्ताक्षर अपलोड कर सकते हैं। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन उम्मीदवारों को अपने आवेदन में कोई संशोधन करना है, वे 2 अगस्त से 4 अगस्त (मध्यरात्रि तक) तक ऐसा कर सकेंगे।
वही इस प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से झारखंड के माध्यमिक विद्यालयों में आचार्य (शिक्षक) के 1373 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जायेगी.
Also Read: Jharkhand Weather News: झारखंड में बारिश का कहर जारी, कई जिलों में स्कूल बंद, जनजीवन अस्त-व्यस्त



















