NEWS: अगर आप भगवान श्रीराम के भक्त हैं, और आयोध्या की यात्रा का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौक़ा है। भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज़्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने हाल ही में एक बेहद किफ़ायती टूर पैकेज लॉन्च किया है।
जिसमें आप आयोध्या और प्रयागराज की धार्मिक यात्रा कर सकते हैं ।
इस टूर पैकेज का नाम “Ayodhya with Prayagraj Ex Lucknow “ रखा गया है ।
जिसकी कुल अवधि 3 रात और 4 दिन की है।
इस यात्रा की शुरुआत लखनऊ से होगी जहां से यात्री पहले अयोध्या ले जाए जाएंगे और फिर प्रयागराज।
आयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि, हनुमान गढ़ी, कनक भवन और सूर्य घाट जैसे पवित्र स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे, जबकि प्रयागराज में संगम स्नान,अक्षयवट, हनुमान मंदिर और आनंद भवन की सैर कराई जाएगी।
Also read: Shravani Mela Deoghar: बाबा बैद्यनाथ मंदिर में उमड़ी आस्था की भीड़, भारतीय रेलवे ने की खास तैयारी
इस पैकेज में होटल में ठहरने, भोजन (ब्रेकफास्ट और डिनर), एसी/नॉन एसी ट्रांसपोर्ट, लोकल साइटसीइंग, टूर गाइड और ट्रेवल एजेंसियों जैसी सुविधाएं शामिल हैं ।
इसकी क़ीमत प्रति व्यक्ति ट्रिपल शेयरिंग पर क़रीब ₹11,725, डबल शेयरिंग पर ₹12,550, और सिंगल शेयरिंग पर ₹14,820 है ।
IRCTC इस पैकेज को कई अलग – अलग तिथियों में चला रहा है। यात्री अपनी सुविधा के अनुसार वेबसाइट पर जाकर तारीखें देख सकते हैं।
यात्री अपनी सुविधा के अनुसार IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं ।
इसके अलावा IRCTC पर्यटक सुविधा केंद्रों या मोबाइल ऐप से बुकिंग कर सकते है।
IRCTC का उद्देश धार्मिक पर्यटन को आसान,सुलभ और किफ़ायती बनाना है, ताकि आम लोग भी आध्यात्मिक यात्रा का अनुभव कर सकें।
यह पैकेज ख़ासकर उन लोगों के लिए शानदार अवसर है जो कम बजट में श्री राम की नगरी अयोध्या और तीर्थराज प्रयाग की यात्रा करना चाहते हैं।