Jharkhand News: झारखंड के युवाओं के लिए भारतीय सेना में भर्ती का एक सुनहरा अवसर सामने आया है। राजधानी रांची के खेलगांव में 22 अगस्त से 4 सितंबर 2025 तक सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह भर्ती रैली वर्ष 2025-26 के अंतर्गत आयोजित की जा रही है जिसमें झारखंड के युवाओं को सेना में शामिल होने का मौक़ा मिलेगा। इस रैली के माध्यम से विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें शैक्षणिक योग्यता के अनुसार 8वीं, 10वीं और 12वीं पास युवा भाग ले सकते हैं। ख़ास बात यह है कि इस बार 8वीं पास अभ्यर्थियों को भी मौक़ा दिया जा रहा है, जिससे कम पढ़े लिखे युवाओं के लिए भी देश सेवा का मार्ग खुला है।
इन पदों पर होगी भर्ती
• अग्निवीर (सामान्य ड्यूटी)
• अग्निवीर (तकनीकी)
• अग्निवीर (क्लर्क/स्टोर कीपर तकनीकी)
• अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं पास)
• अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं पास)
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
जिन लाभार्थियों ने सेना भर्ती के लिए ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन (CEE) सफलतापूर्वक पास कर लिया है उनके एडमिट कार्ड भारतीय सेना द्वारा उनके पंजीकृत ई-मेल ID पर भेज दिए गए हैं। इसके अलावा अभ्यर्थी भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर भी अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यदि किसी अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई समस्या आ रही है तो वे राज्य स्थित सेना भर्ती कार्यालय में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
Also Read: Bihar News: डॉ.अशोक राम ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ JDU की ली सदस्यता
आवश्यक दस्तावेज़
॰ ऑनलाइन जनरेटेड रंगीन एडमिट कार्ड (रैली में प्रवेश के लिए अनिवार्य है)।
॰ एडमिट कार्ड में उल्लिखित तिथि और समय पर ही रैली स्थल पर पहुंचना होगा
॰ ऑनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र,जाति प्रमाण पत्र और अन्य मूल प्रमाण पत्रों के प्रति
॰ अभ्यर्थियों के लिए यह ऐंड्रॉयड फ़ोन लाना अनिवार्य होगा
रैली के दौरान अब भारतीयों के लिए सुविधा
• मेडिकल कवर और एम्बुलेंस सेवा
• ट्रेफिक प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था
• विश्राम क्षेत्र और अन्य मूलभूत सुविधाएं
• ये सभी सुविधाएं सुबह 4 बजे से सक्रिय रहेंगी