Madhubani News : मधुबनी जिले के लदनियां थाना क्षेत्र में स्थानीय थाना प्रभारी धनंजय कुमार ने माननीय न्यायालय द्वारा जारी कुर्की-जब्ती नोटिस के आलोक में अपर थानाध्यक्ष को इश्तेहार का अनुपालन करने का आदेश दिया.न्यायालय से जारी आदेश के तामिला के निर्देश पर बुधवार को अपर थानाध्यक्ष कार्तिक भगत ने अपनी टीम के साथ इसी थाना क्षेत्र के कविलाशा गांव में न्यायालय की अवहेलना कर वर्षों से फरार चल रहे मोस्ट वांटेड महेश यादव के घर पर इश्तेहार चिपकाया.
इस बाबत अपर थाना अध्यक्ष ने कहा कि अभियुक्त महेश यादव माननीय न्यायालय में एक लंबित मामले के अभियुक्त है, जो वर्षों से फरार चल रहा था। महेश यादव पर माननीय न्यायालय का अवमानना कर महीनों से गैर हाजिर रहने के आरोप में इस्तहार जारी किया गया है।
उन्होंने कहा कि अगर सुनवाई के बाद भी वह कोर्ट में उपस्थित नहीं होंगे तो कोर्ट से आदेश मिलते ही उनकी चल-अचल संपत्ति जब्त कर ली जायेगी.
सुमित कुमार राउत की रिपोर्ट