Latehar News: लातेहार में सरना कोड को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यपाल रघुवर दास ने कहा कि आदिवासी समाज पूछता है, हेमंत सरकार कब तक गंदी राजनीति करते रहोगे. 60 साल तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार रही. गुरुजी यूपीए सरकार में कोयला मंत्री थे और लोहरदगा सांसद सुदर्शन भगत ने सवाल उठाया था, तब देश की सबसे बड़ी पंचायत में यूपीए प्रमुख ने साफ कहा था कि यह संभव नहीं है.
राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन को जनता को बताना चाहिए कि उनकी सरकार के सवा पांच साल हो गये लेकिन वह पेसा कानून कहां है जिसके लिए भगवान बिरसा मुंडा ने अपनी जान की कुर्बानी दी थी. कहाँ है वह। स्वशासन, ग्राम प्रशासन का अधिकार मिलना चाहिए: पांच साल पहले मुख्यमंत्री रसेल सोरेन गांव को अब तक स्वशासन का अधिकार नहीं दिया गया है.
वह आदिवासी समाज को गुमराह करने के लिए सरना कोड जैसे मुद्दे उठा रहे हैं. इसीलिए हमने कहा कि 50 साल तक झारखंड की केंद्र में सरकार रही और उस समय सरना कोड की याद नहीं आयी. उक्त बातें आज रघुवर दास ने पलामू से रांची जाने के क्रम में परिसदन में पत्रकारों से कहीं.
Also Read: BJP MLA Mishri Lal Yadav: विधायक मिश्री लाल यादव को 3 साल की सजा, देना होगा 1 लाख रुपये जुर्माना