Sand Ghat Jharkhand: खबर झारखंड से हैं जहां सभी जिलों में 444 बालू घाटों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. खान एवं भूतत्व विभाग ने इसके लिए मॉडल टेंडर दस्तावेज सभी जिलों को भेज दिया है. निर्देश दिए गए हैं कि इसके आधार पर जिलों में ई-नीलामी की प्रक्रिया पूरी की जाए. रांची जिले में भी तैयारी शुरू हो गयी है.
यहां कुल 19 घाटों का टेंडर होना है. जिला प्रशासन ने सितंबर के पहले सप्ताह तक टेंडर निकालने की तैयारी कर ली है. गौरतलब है कि 15 अगस्त तक बालू घाटों का संचालन अधिकार झारखंड राज्य खनिज विकास निगम (जेएसएमडीसी) के पास था.इसके बाद निगम का कार्यकाल नहीं बढ़ाया गया और अब सभी घाटों का स्वामित्व खान एवं भूतत्व विभाग के पास आ गया है.
मॉडल टेंडर दस्तावेज़ के अनुसार, बोलीदाताओं को आरक्षित मूल्य के अनुसार प्रोसेसिंग शुल्क जमा करना होगा। उदाहरण के लिए, 70 लाख रुपये तक के नुकसान के लिए 600 रुपये की प्रोसेसिंग फीस ऑनलाइन चुकानी होगी, 70 लाख रुपये से 3 करोड़ रुपये के बीच के नुकसान के लिए 3600 रुपये और 3 करोड़ रुपये से अधिक के नुकसान के लिए 6000 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।
Also Read: Entertainment News: एकता कपूर “ये दिल मांगे मोर” के साथ Doordarshan पर वापसी करेंगी
खनन पट्टा धारक को पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से प्राप्त अनुमोदन का पालन करना होगा। खनन की अधिकतम गहराई केवल तीन मीटर या नदी तल दिखाई देने तक होगी। सरकार द्वारा जारी ई-चालान के माध्यम से ही बालू की ढुलाई की जा सकेगी. साथ ही, सभी खनन पट्टेदारों को JIMS पोर्टल पर मासिक प्रगति रिपोर्ट ऑनलाइन जमा करनी होगी। अगले वर्ष खनन अनुमति के नवीनीकरण के लिए भी आवेदन करना अनिवार्य होगा।