Jharkhand News : झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर पार्टी ने एक और जिम्मेदारी तय की है. बीजेपी विधायक दल की बैठक में दिल्ली से आये भूपेन्द्र यादव और के लक्ष्मण की मौजूदगी में सर्वसम्मति से बाबूलाल मरांडी को विधानसभा में विपक्ष का नेता चुना गया है
विधायक दल की बैठक रांची बीजेपी कार्यालय में हुई जहां बैठक के बाद भूपेन्द्र यादव ने मीडिया से आधिकारिक जानकारी साझा की और गुलदस्ता देकर उनका स्वागत भी किया. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पार्टी ने मुझे यह जिम्मेदारी दी है. मैं सभी विधायकों को साथ लेकर चलने का प्रयास करूंगा.
भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर मैं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, मा. राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी, केंद्रीय गृहमंत्री श्री @AmitShah जी, केंद्रीय पर्यवेक्षक श्री @byadavbjp जी, श्री @drlaxmanbjp जी, प्रदेश प्रभारी श्री @LKBajpaiBJP जी, क्षेत्रीय संगठन… pic.twitter.com/5gUCAj1nPm
— Babulal Marandi (@yourBabulal) March 6, 2025
साथ ही जनता के मुद्दों को सदन में मजबूती से रखूंगा. पिछली बार जो कमियां रह गई थीं, उन्हें दूर किया जाएगा।इस बीच दिल्ली से आये पर्यवेक्षक के लक्ष्मण ने कहा कि झारखंड के सभी बीजेपी विधायकों ने आंतरिक लोकतंत्र के तहत सर्वसम्मति से बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष चुना है. मैं पार्टी की ओर से बधाई देता हूं.