Madhubani News : मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड के चतरा गौबरौरा दक्षिणी पंचायत के चतरा गांव स्थित खेल मैदान पर रविवार को टी-20 प्राइज क्रिकेट कप प्रतियोगिता का फाइनल मैच झंझारपुर और बासोपट्टी टीम के बीच खेला गया.मैच में बासोपट्टी की टीम ने झंझारपुर की टीम को तीन विकेट से पराजित कर सीपीएल फाइनल कप पर कब्जा जमा लिया.झंझारपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 170 रन बनाये. जवाब में बासोपट्टी की टीम ने कप्तान गोलू कुमार के शानदार अर्धशतक की बदौलत 17.5 ओवर में सात विकेट खोकर 171 रन बनाकर सीपीएल फाइनल कप पर कब्जा कर लिया।
हालांकि बासोपट्टी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. एक समय बासोपट्टी ने 6 ओवर में मात्र 54 रन पर चार महत्वपूर्ण विकेट खो दिए। लेकिन कप्तान ने टीम की कमान संभाली और उसे बड़ी सफलता दिलाई। बेहतर प्रदर्शन के लिए बासोपट्टी के कप्तान को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया।
वहीं विजेता टीम के कप्तान को राधे इंटरप्राइजेज के राधे यादव, ठेकेदार राजेन्द्र यादव, राजद नेता प्रदीप प्रभाकर, जिला पार्षद विपिन यादव, बाबूबरही प्रखंड अध्यक्ष कौशल किशोर, मिथिलेश यादव उर्फ महंथ जी, पूर्व सरपंच अरुण कुमार यादव, समाजसेवी संतोष यादव, शत्रुघ्न राउत के हाथों संयुक्त रुप से विजेता कप व 21 हजार रुपये नगद ईनाम दिया गया।