BBMKU Dikshant samaroh : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय यानी BBMKU का दूसरा दीक्षांत समारोह जनवरी-2025 में आयोजित किया किया जाएगा। इससे पूर्व विश्वविद्यालय परिसर में बिनोद बिहारी महतो की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए इच्छुक छात्रों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

इस संबंध बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (Binod Bihari Mahato Koylanchal University ) के परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल ने बताया कि विश्वविद्यालय में होने जा रहे दूसरे दीक्षांत समारोह में अंडर ग्रेजुएट में हर विषय के ऑनर्स टॉपर को भी गोल्ड मेडल दिया जाएगा। इस निर्णय को यूजी सत्र-2018-21 से लागू किया जाएगा। इस सत्र के विद्यार्थियों को जनवरी में होने वाले दीक्षांत समारोह में डिग्री सर्टिफिकेट दिया जाएगा। साथ ही यूजी सत्र-2019-22 और 2020-23 में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को भी डिग्री दी जाएगी। साथ ही यूजी जेनरल के हर संकाय के टॉपर को भी गोल्ड मेडल देने का निर्णय लिया गया है। इससे पहले केवल ओवरऑल यूजी टॉपर (बेस्ट ग्रेजुएट) को ही गोल्ड मेडल दिया जाता रहा है। इधर, पीजी में हर विषय के टॉपर, एलएलबी, एमबीबीएस, बीएड, एमएड और सभी यूजी स्तर के अलग-अलग वोकेशनल कोर्स के टॉपर को भी गोल्ड मेडल दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह में शामिल होकर डिग्री लेने के इच्छुक छात्रों को 1200 रुपए रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा। जिससे उन्हें समारोह के लिए विशेष पोशाक दिए जाएंगे। वहीं दीक्षांत समारोह में तीन अकादमिक सत्र के 90 हजार छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी।

Also Read : Hemant cabinet में विभागों का बंटवारा,जानें नए मंत्रियों का विभाग