Madhubani News: मधुबनी जिला के हरलाखी प्रखंड के फुलहर गांव स्थित प्रभु श्रीराम व मां सीता की प्रथम मिलन स्थली प्रांगण में बीडीओ (BDO) रविशंकर पटेल की अध्यक्षता में ग्रामीणों के साथ बैठक की गयी।
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
उक्त बैठक में बीडीओ सहित सीओ रीना कुमारी ने फुलहर पुष्प वाटिका व गिरजा मंदिर परिसर की विकास नात्मक कार्यो पर चर्चा करते हुए ग्रामीणों की राय जानी| मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जहां ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए अपनी सहमति जतायी और विकासनात्मक कार्यो को जल्द शुरू करने की अपील बीडीओ व सीओ से की।
Also Read: Darbhanga News: राहुल गांधी पहुंचे दरभंगा एयरपोर्ट…कार्यकर्ताओं और प्रशासन के बीच झड़प!
वही इस बैठक में पुजारी बिहारी पांडेय, समाजसेवी रंजीत ठाकुर, झगरू यादव, जितेन्द्र कुमार साह, मनोज शर्मा, रामसागर यादव, पुलकित गोईत, भोगेन्द्र राय, रामचंद्र शुक्ला, बिलटू यादव, श्याम प्रसाद गुप्ता सहित कई लोगों ने भाग लिया।