Patna News : पटना कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज की दावेदार वंदना कुमारी ( Vandana Kumari ) ने वार्ड 33 में जनसंवाद किया. वंदना कुमारी ने कहा आइए हम सब सुंदर कुम्हार बनें और इसके लिए हम सब मिलकर काम करें। हमें एक भावना, एक मत और एक लक्ष्य के साथ काम करना है।’ इसी उद्देश्य से मैं आप सबके बीच आया हूं। ये बातें कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज पार्टी की प्रत्याशी वंदना कुमारी ने वार्ड 33 में जनसंवाद के दौरान कहीं. नब्बे फीट रोड, पिलर संख्या 35 के पास आयोजित जनसंवाद में समाज के प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे. इनमें गुड्डु कुमार, नरेश प्रसाद रजक, विजय कुमार पाठक, मोहित कुमार, मुकेश सिंह, ललन रजक, महेंद्र प्रसाद सहित अन्य वार्डवासी मौजूद थे.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
जनसंवाद के बाद हर घर जनसुराज अभियान के तहत वार्ड 33 के दुसाधी पकड़ी के मुहल्लों में स्थानीय घरों और दुकानों में लोगों के बीच जनसुराज का विजन बताया गया. साथ ही ‘जनसुराज 5 चीजें लेकर आएगा’ की ब्रांडिंग का काम भी किया. इस बीच समूह की महिलाओं के बीच अलग-अलग बैठकें भी हुईं। वंदना कुमारी ने कहा कि आज महिलाएं किसी भी मामले में पुरुषों से कम नहीं हैं. आपको अपनी ताकत पहचाननी होगी. आप सभी सुंदर कुम्हार के लिए अपना सहयोग दें। अंत में वार्ड क्षेत्र में जन सुराज का सदस्यता अभियान दुसाधी पकड़ी, इंदिरा नगर, आरएमएस कॉलोनी, 90 फीट रोड के घरों में चलाया गया.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]