Darbhanga News: ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी में 21 नवंबर को होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारियां ज़ोरों पर हैं। बिहार के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान के स्टूडेंट्स को मेडल देने के लिए आने की तैयारियां आखिरी स्टेज में हैं। इसी बीच, बुधवार शाम को मेडल पाने वाले स्टूडेंट्स ने वाइस चांसलर के घर का घेराव कर हंगामा किया। उनका कहना है कि यूनिवर्सिटी ने उनसे 1,200 रुपये लिए, फिर भी उन्हें घटिया पगड़ी और चादरें दी जा रही हैं। उनका यह भी कहना है कि गवर्नर उन्हें जो पगड़ी पहनाएंगे, वह बहुत खराब क्वालिटी की है और उसे तुरंत बदला जाना चाहिए।
वाइस चांसलर के घर के घेराव की जानकारी मिलने पर यूनिवर्सिटी थाने से पुलिस और स्टाफ मौके पर पहुंचे और देर शाम तक प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स को समझाने की कोशिश की, लेकिन स्टूडेंट्स टस से मस नहीं हुए।
मेडल जीतने वाली रोजी कुमारी का आरोप है कि समारोह में दी गई पगड़ी, साफा और चादरों की क्वालिटी बहुत खराब है। स्टूडेंट्स से 1200 से 1700 रुपये लिए जा रहे हैं, लेकिन उन्हें ठीक से कपड़े या खाना नहीं दिया जा रहा है। पूरे इवेंट के दौरान एडमिनिस्ट्रेटिव सिस्टम भी चरमरा गया है। इससे स्टूडेंट्स में गुस्सा है।
Also Read: Darbhanga News: भूदान में मिली दलित महादलित की जमीन पर भूमाफियाओं की नजर, लोग लगा रहे न्याय की गुहार
प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स वेन्यू से निकलकर वाइस चांसलर के घर पहुंचे और जमकर विरोध किया। स्टूडेंट्स का कहना है कि इतनी बड़ी कामयाबी के लिए रखे गए सेरेमनी में घटिया सामान देना और अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जा सकती। जानकारी मिलने पर एडमिनिस्ट्रेशन और यूनिवर्सिटी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्टूडेंट्स को शांत करने की कोशिश की। देर शाम तक शांत करने की कोशिशें जारी रहीं।













