Bengal Global Business Summit : झारखंड सीएम हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन बुधवार से विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर, न्यू टाउन, कोलकाता, पश्चिम बंगाल में शुरू हुए दो दिवसीय बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट-2025 के आठवें संस्करण के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। वही पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की अध्यक्षता में आयोजित इस समिट में देश-विदेश के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रतिनिधियों, उद्यमियों और निवेशकों को संबोधित किया.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आज प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में जिस तेजी से बदलाव हो रहे हैं, उसमें एक मजबूत और विकसित राष्ट्र के निर्माण के लिए राज्यों के बीच बेहतर संबंध, समन्वय और साझेदारी का होना बहुत जरूरी है. इस संदर्भ में राज्यों में आयोजित वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन बहुत निर्णायक भूमिका निभाते हैं। इससे एक राज्य और अन्य राज्यों और देशों के बीच बेहतर व्यापारिक संबंध बनते हैं। निवेश और नई तकनीक से विकास की नई संभावनाएं बनती हैं।
वही सीएम ने कहा कि भारत की 40 प्रतिशत खनिज संपदा झारखंड में है. हम उद्योगों के लिए आवश्यक कई कच्चे माल के सबसे बड़े उत्पादक भी हैं। हमारा राज्य देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यहाँ लम्बे समय से अनेक खनिज आधारित उद्योग स्थापित हैं। यहां कई औद्योगिक घरानों ने निवेश किया है, लेकिन मौजूदा माहौल में इस राज्य को और आगे ले जाने की जरूरत है. इसके लिए हम यहां नए उद्योग स्थापित करने की नई पहल कर रहे हैं।
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
वही सीएम हेमंत सोरेन सोशल मीडिया पोस्ट पर कहा कि आज मुझे बंगाल ग्लोबल बिजनेस कार्यक्रम में भाग लेने का मौका मिला. निश्चित तौर पर मुझे यहां बहुत सी बातें समझने को मिलेंगी और देश-विदेश से यहां आए सभी मेहमानों से मिलने का मौका भी मिलेगा।