Ranchi News : राजधानी रांची में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) और अमर बाबरी(Amar Babri) के अध्यक्ष में विधायक दलों का बैठक बुलाया गया. इस बैठक में लगभग 18 विधायक मौजूद थे वहीं भानु प्रताप शाही(Bhanu Pratap Shahi) ने बताया कि सरकार का विश्वास प्रस्ताव कल सदन में चर्चा होना है
उसे विषय में आपस में डिस्कशन किया विधायकों ने सब निर्णय लिया कि जो यह सरकार की गठन हुआ है नई बोतल में पुरानी शराब परोस करके झारखंड के 330 करोड़ जनता को बेवकूफ बनाने का काम किया है इसका पर्दाफाश सदन के अंदर और सदन के बाहर हम लोग करेंगे क्योंकि चेहरा बदला है क्योंकि मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा है कि हेमंत सोरेन(hemant soren) के काम को आगे बढ़ाएंगे यानी हेमंत सोरेन(hemant soren) ने भ्रष्टाचार किया उसको यह सरकार आगे बढ़ने का काम करेगी युवाओं के साथ हेमंत सोरेन ने ठगने का काम किया है
4 साल तक बाकी के दिन यह सरकार ठगने का काम करेगा महिला पर 4 साल अत्याचार हुए यह सरकार अत्याचार बढ़ाने का काम करेगा खनन लीज, खनन घोटाला जो हुआ उसको बढ़ाने का काम करेगा जमीन घोटाला हुआ उसको बढ़ाने का काम करेगी यानी हेमंत सोरेन पार्ट यह सरकार चलने के काम करेगी ऐसा मुख्यमंत्री ने स्वयं कहा है हम लोग इसके विरोधी हैं
प्रधानमंत्री ने खुद कहा है की ना खाएंगे ना खाने देंगे खाने जो लोग खाएगा उसको जेल के सलाखों में भेजने का काम करेंगे अगर आप देखेंगे तो झारखंड राज्य किसने बनाया बहुत लंबी लड़ाई चली अगर यह झारखंड राज बना भारतीय जनता पार्टी ने बनाया इससे साबित होता है कि सबसे बड़ा हितैषी है वह भारतीय जनता पार्टी है