Bharat Gaurav Tourist Circuit Special Train : अगर आप भी ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने झारखंड से पहली बार भारत गौरव टूरिस्ट सर्किट स्पेशल ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Circuit Special Train) चलाने की योजना बनायी है। यह ट्रेन 5 जनवरी से झारसुगुडा से चलेगी, जो सात ज्योतिर्लिंग के साथ शिर्डी के दर्शन करवायेगी. इनमें भीमाशंकर, द्वारका, ग्रिशनेश्वर, महाकालेश्वर, नागेश्वर, ओंकारेश्वर, त्र्यंबकेश्वर, सोमनाथ और शिर्डी शामिल है. यह यात्रा 5 जनवरी से 17 जनवरी (12 रात/13 दिन) तक होगी.

12 रात और 13 दिन की होगी तीर्थ यात्रा | The pilgrimage will be of 12 nights and 13 days

IRCTC के अनुसार, भारत गौरख टूरिस्ट सर्किट स्पेशल ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train) नये साल की पांच तारीख (रविवार) को झारसुगुडा से खुलेगी और राउरकेला, रांची, मूरी, बोकारो स्टील सिटी, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, राजगीर, बिहारशरीफ, पटना, बक्सर, आरा, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए भीमाशंकर, द्वारका, ग्रिशनेश्वर, महाकालेश्वर, नागेश्वर, ओंकारेश्वर, त्र्यंबकेश्वर, शिर्डी, सोमनाथ के दर्शन कराते हुए 17 जनवरी को वापस लौटेगी. यह यात्रा 12 रात और 13 दिन की होगी. इस यात्रा में तीर्थ यात्रियों को स्लीपर क्लास एवं 3 एसी से यात्रा, शाकाहारी भोजन, घूमने के लिए बस, रहने के लिए होटल की व्यवस्था, हर कोच में सिक्योरिटी गार्ड और टूर एस्कॉर्ट की सेवा उपलब्ध रहेगी. इसके अलावा यात्रियों के लिए बीमा की भी सुविधा रहेगी. बता दें कि देश के विभिन्न भागों से भारत सरकार द्वारा परिकल्पित “देखो अपना देश’ और “एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की पर्यटन अवधारणाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रेल मंत्रालय ने भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन शुरू किया है.

भारत गौरख टूरिस्ट सर्किट स्पेशल ट्रेन कैसे करे बुकिंग ? | How to book India Gaurak Tourist Circuit Special Train?

इच्छुक तीर्थयात्री यात्रा संबंधी विस्तृत जानकारी और बुकिंग के लिए IRCTC कार्यालय (रेलवे स्टेशन रांची, पार्सल कार्यालय के पास जाकर या फिर 8595937711 नंबर पर कॉल करके प्राप्त कर सकते है. इच्छुक तीर्थयात्रियों को स्लिपर क्लास के लिए 24330 और 3 एसी के लिए 42655 रुपये देने होंगे. इसमें सभी टैक्स भी शामिल हैं. टिकट की बुकिंग आप IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com के माध्यम से भी कर सकते हैं.

Also Read :  भोजपुरी फिल्म ‘layak hoon main nalayak nahi’ का ट्रेलर आउट