Darbhanga News: भारतीय सार्थक पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता मोहम्मद अरबाज खान ने कहा कि पार्टी इस बार बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. उन्होंने पार्टी का मुख्य नारा दोहराया- “अतिपिछड़ों को जगाना है, नया बिहार बनाना है।” अरबाज खान ने कहा कि अब तक अति पिछड़ा वर्ग को सिर्फ वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया जाता रहा है, भारतीय सार्थक पार्टी अब उनकी आवाज बुलंद करेगी.
एनडीए गठबंधन पर हमला
अरबाज खान ने एनडीए सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में अपराध चरम पर है और शराबबंदी, नल-जल योजना समेत अन्य योजनाएं सिर्फ कागजों पर ही सीमित हैं. बिहार में दिन-ब-दिन अपराध बढ़ रहा है, दिनदहाड़े गोलियां चल रही हैं. अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं
अरबाज खान ने बिहार में पलायन का मुद्दा उठाया और कहा कि सबसे ज्यादा पलायन बिहार से ही क्यों होता है. उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है, वह महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी उन्मूलन और शिक्षा पर बात क्यों नहीं करती. भारतीय सार्थक पार्टी इस चुनाव में क्रांति लाएगी। राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि पार्टी का टिकट उन्हीं को मिलेगा जो जनता के बीच जाएंगे और उनके लिए कम काम करेंगे.
Also Read: Railways News: ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन ने मनाया बोनस बढ़ोतरी दिवस
उन्होंने कहा कि जनता अब बदलाव चाहती है और भारतीय सार्थक पार्टी उसका विकल्प बनेगी. बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार ने बिहार की जनता को सिर्फ धोखा दिया है. बिहार में बहुत भ्रष्टाचार है, अब नीतीश कुमार की जरूरत नहीं है.