IAS Vinay Choubey arrested: झारखंड के आईएएस विनय चौबे को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पूछताछ के बाद एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है. हिरासत में लेने के बाद एसीबी ऑफिस मेडिकल टीम पहुंची है. आपको बता दें कि विनय चौबे के साथ-साथ और भी कई लोग एसीबी के रडार पर हैं. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) मंगलवार को आईएएस विनय चौबे के घर पहुंची थी और उन्हें अपने साथ ले गई थी. छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले में एसीबी की टीम झारखंड के अधिकारी को अपने कार्यालय ले गयी और पूछताछ करने लगी.
आपको बता दें कि यह मामला तब का है जब विनय चौबे उत्पाद विभाग के तत्कालीन सचिव थे. यह शराब घोटाला कथित तौर पर उनके कार्यकाल के दौरान हुआ था। इस घोटाले में विनय चौबे से पहले ही पूछताछ हो चुकी है. विनय चौबे से छत्तीसगढ़ ईडी ने पूछताछ की. ईडी की पूछताछ के दौरान उन्होंने खुद को निर्दोष बताया और ईडी को दिए अपने बयान में उन्होंने कहा कि नई उत्पाद नीति सरकार की सहमति के बाद लागू की गई है. इसमें उनकी कोई गलती नहीं है.
क्या है छत्तीसगढ़ का शराब घोटाला?
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले में आरोप है कि रायपुर स्थित एक सिंडिकेट ने नकली होलोग्राम का इस्तेमाल कर झारखंड में शराब की आपूर्ति की और इस तरह करोड़ों रुपये के घोटाले को अंजाम दिया गया. इस घोटाले में पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा, एपी त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर समेत कई अन्य को आरोपी बनाया गया है.
Also Read: हेमलाल हत्याकांड में मीडिया और जयराम महतो की तत्परता से हुई गिरफ्तारी
2019 से 2022 के बीच छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाले की आंच झारखंड तक भी पहुंच गई थी. इस घोटाले में झारखंड के आईएएस विनय चौबे का नाम भी सामने आया था. इसमें छत्तीसगढ़ के अधिकारियों के साथ-साथ झारखंड के आईएएस और तत्कालीन उत्पाद सचिव विनय चौबे को भी आरोपी बनाया गया था. आपको बता दें कि यह मामला आर्थिक अपराध शाखा की जांच के बाद रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र निवासी विकास सिंह नामक व्यक्ति के बयान के आधार पर दर्ज किया गया था.
आईएएस विनय चौबे को एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है
आपको बता दें कि आईएएस विनय चौबे से सुबह 11 बजे से ही पूछताछ की जा रही थी. इसके अलावा संयुक्त उत्पाद आयुक्त गजेंद्र सिंह भी कई दस्तावेज लेकर एसीबी कार्यालय पहुंचे थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गिरफ्तारी के बाद कुछ देर में आईएएस विनय चौबे को एसीबी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा.