Muzaffarpur Crime News: मुजफ्फरपुर में एक बार फिर उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया. जिले के अलग-अलग इलाकों में की गई इस कार्रवाई में लाखों की विदेशी और देसी शराब जब्त की गई है. वहीं 11 धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है. एक लग्जरी कार भी जब्त की गई है, जिसमें से 33 पेटी विदेशी शराब मिली है, कार के ड्राइवर और मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
उत्पाद विभाग थाना इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें 11 की गिरफ्तारी हुई है. सकरा में पहाड़पुर निवासी सुनील कुमार को उसकी स्विफ्ट डिजायर के साथ पकड़ा गया है. कार में लाखों की शराब थी. जिसे वह वैशाली से लाकर सकरा में बेचता था। इसके अलावा लदौरा निवासी शराब कारोबारी नीरज के घर पर छापेमारी में भारी मात्रा में विदेशी शराब और बीयर मिली, जिसके बाद उनके घर को सील करने की प्रक्रिया की जा रही है.