Madhubani News : सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 48वीं वाहिनी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मधुबनी जिले के जयनगर स्थित भारत-नेपाल सीमा पर 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है. डिप्टी कमांडेंट विवेक ओझा की सूचना पर बॉर्डर पोस्ट बैतोना की टीम ने 8 फरवरी को सुबह 11:10 बजे यह कार्रवाई की.
ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
बॉर्डर पोस्ट 268/06 के पास भारतीय क्षेत्र से 400 मीटर अंदर पकड़े गए तस्करों के पास से 24 ग्राम ब्राउन शुगर, 122 बोतल कोडिस्कन और 2 बोतल कोडीफॉक्स कफ सिरप बरामद किया गया. इसके अलावा टीम ने तीन मोटरसाइकिल, पांच मोबाइल फोन, भारतीय व नेपाली करेंसी समेत अन्य सामान भी जब्त किया. गिरफ्तार तस्करों में सुशील कुमार, विमलेश कुमार यादव, लालू कुमार यादव, अमित कुमार यादव, रामबाबू यादव और बीरेंद्र कुमार यादव शामिल हैं.सभी आरोपियों और जब्त सामान को कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है.
48वीं वाहिनी के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने बताया कि एसएसबी सीमावर्ती इलाकों में मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है. उन्होंने भविष्य में भी ऐसी सख्त कार्रवाई जारी रखने की बात कही.
पिंकी झा | मधुबनी