Ranchi News: खबर रांची से हैं जहां नगड़ी में प्रस्तावित RIMS-2 का नाम अब झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो और पूर्व केंद्रीय मंत्री शिबू सोरेन के नाम पर होगा. इसे शिबू सोरेन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (Shibu Institute of Medical Sciences) कहा जाएगा। यह घोषणा झारखंड के स्वास्थ्य, आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मंगलवार को विधानसभा में की.
डॉ. अंसारी ने कहा कि यह कदम झारखंड की अस्मिता और गौरव से जुड़ा है. उन्होंने बताया कि शिबू सोरेन हमेशा आदिवासियों, दलितों, गरीबों और किसानों की आवाज उठाते रहे हैं. इसी कारण उनके योगदान को अमर बनाने के लिए उनके नाम पर नगरी में बनने वाला यह बड़ा चिकित्सा संस्थान स्थापित किया जा रहा है।
राज्य के स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक करके ही दम लूंगा। भारतीय जनता पार्टी @BJP4Jharkhand नकली लोग हैं इनका मकसद है केवल मुझे बदनाम करना। मुझे इसका कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं एक लंबी लकीर खींच रहा हूं जल्द झारखंड वासियों को बेहतरीन स्वास्थ्य व्यवस्था दूंगा.
वीडियो को पूरा देखें।… pic.twitter.com/od4zxIL4kI— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) August 27, 2025
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि संस्थान में मेडिकल शिक्षा और अनुसंधान को प्राथमिकता दी जायेगी. इससे झारखंड के हजारों युवाओं को चिकित्सा क्षेत्र में शिक्षा, प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर मिलेंगे।
Also Read: Darbhanga News: दरभंगा में राहुल गांधी का गंगा आरती से भव्य स्वागत, प्रियंका गांधी भी हुईं शामिल


















