CBSE Exam News: CBSE ने 2026 से 10वी कक्षा की बोर्ड परीक्षा प्रणाली में बड़ा बदलाव करते हुए साल में दो बार परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है। पहली परीक्षा फ़रवरी – मार्च में मुख्य परीक्षा के रूप में होगी , जबकि दूसरी परीक्षा मई में सुधार परीक्षा (Improvement Exam) के रूप में दी जाएगी ।
यह बदलाव राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP2020) के तहत आयोजित किया गया है, जिसका उद्देश्य छात्रों पर परीक्षा का बोझ कम करना और उन्हें बेहतर तरीक़े से परीक्षा देने के लिए प्रोत्साहित करना है, ताकि वे अपने भविष्य की दिशा तय कर सके । इसके साथ ही शिक्षा को अधिक लचीला और छात्र-केंद्रित बनाना है ।
अब छात्र जिन विषयों में कमज़ोर है ,उन विषयों में दोबारा परीक्षा देकर अपने अंकों में सुधार कर सकेंगे ।अगर कोई छात्र पहली परीक्षा में शामिल नहीं हो पाया या किसी कारणवश फ़ेल हो गया ,तो उसने मई में दुबारा मौक़ा मिलेगा । इसमें छात्रों को केवल उन्हीं 3 विषयों में सुधार परीक्षा देने की अनुमति होगी जिनमें वे पिछले बार उपस्थित हुए हों ।सुधार परीक्षा में बेहतर अंक को अंतिम माना जाएगा ।इस दौरान छात्रों के दो प्रयासों में से छात्रों का बेहतर स्कोर लिया जाएगा।
Also read: Nalanda News: नालन्दा में 30 दिव्यांगों को मिली बैटरी चालित ट्राइसाइकिल
यह पहल विशेष रूप से खेल ,पर्वतीय क्षेत्रों में पढ़ने वाले दिव्यांग और मानसिक दबाव झेलने वाले छात्रों के लिए लाभकारी मारी जा रही है।इससे न सिर्फ़ रिज़ल्ट सुधारने का मौक़ा मिलेगा , बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।CBEC कि यह नई व्यवस्था छात्रों के लिए एक सकारात्मक बदलाव है जो भविष्य में अन्य बोर्डों के लिए भी एक उदाहरण बन सकती है।