Darbhanga News: जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी “बिहार बदलाव यात्रा” के तहत रविवार को दरभंगा के जाले विधानसभा पहुंचे। कुम्हरौली के फ़ुटबॉल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने NDA सरकार और उसके नेताओं पर तीखा हमला बोला और जनता से परिवर्तन का आवाहन किया।
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चेहरा देखकर वोट दिया। लेकिन बदले में राज्य को केवल बदहाली मिली है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी बिहार से वोट और संसाधन लेकर गुजरात में फैक्ट्रियां लगवा रहे हैं, जहां बिहार के युवा 10-12 हज़ार रुपये की मज़दूरी करने के लिए मजबूर हैं। वहीं डबल इंजन सरकार के बावजूद आज भी बच्चों के पास ढंग का कपड़ा और चप्पल तक नहीं है।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है। मैं पिछले 3 सालों से बिहार के गांव-गांव घूम रहा हूं। लोग कह रहे हैं कि 56 इंच सीना के लिए मोदी को वोट दिए। लेकिन उनके अपने बच्चों का सीना 15 इंच का हो गया है। शरीर पर सूती कपड़ा या पैरों में चप्पल नहीं है। इसीलिए आपको अपने बच्चों की चिंता करनी है, कोई नेता आपके बच्चों की चिंता नहीं करेगा।
Also Read: Kurmi Protest: ‘रेल टेका डोहोर छेका’ आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे जयराम महतो
उन्होंने उदाहरण देते हुए समझाया कि बिहार के लोगों को लालू जी से सीखना चाहिए कि बच्चों की चिंता क्या होती है। उन्होंने कहा कि लालू जी का बेटा 9वीं पास भी नही है, फिर भी वह चाहते हैं कि उनका बेटा राजा बने और दूसरी तरफ बिहार के लोग जिनके बच्चे मैट्रिक, B.A, M.A कर चुके हैं, फिर भी उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है।
इस सभा के दौरान प्रशांत किशोर ने कई घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि अगर जन सुराज की व्यवस्था बनी तो- दिसंबर 2025 से 60 वर्ष से अधिक आयु के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। इसके अलावा सरकारी स्कूलों में सुधार होने तक 15 साल से कम उम्र के बच्चों की पढ़ाई निजी स्कूलों में कराई जाएगी और फ़ीस सरकार देगी। साथ ही छठ पूजा के बाद बिहार के युवाओं को पलायन नहीं करना पड़ेगा राज्य के 50 लाख युवाओं को यहीं 10-12 हज़ार रुपये का रोज़गार उपलब्ध कराया जाएगा।
साथ ही प्रशांत किशोर ने लोगों से अपील की कि वे इस बार किसी नेता के चेहरे पर नहीं बल्कि अपने बच्चों की शिक्षा और रोज़गार के लिए वोट करें। उन्होंने कहा अबकी बार जनता का राज स्थापित करें, न कि नेताओं का।बिहार की आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिए फैसला करें।