Bihar Board 10th result: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने मैट्रिक परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर दिया है। इस साल की परीक्षा में समस्तीपुर की साक्षी कुमारी ने 97.80% अंक (489 अंक) प्राप्त कर पूरे राज्य में टॉप किया है। साक्षी समस्तीपुर के जेपीएन हाई स्कूल, नरहन की छात्रा हैं। उनकी इस शानदार सफलता से पूरे जिले में खुशी की लहर है।
तीन छात्रों ने साझा किया पहला स्थान
साक्षी कुमारी के साथ-साथ अंशु कुमारी और भोजपुर के रंजन वर्मा ने भी समान अंक प्राप्त कर बिहार बोर्ड की परीक्षा में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान हासिल किया है।
गांव और परिवार में खुशी का माहौल
साक्षी की इस उपलब्धि से उनके परिवार के साथ-साथ पूरे इलाके में हर्ष का माहौल है। उनके पिता बढ़ई (काष्ठशिल्पी) का काम करते हैं, जबकि माता संगीता शर्मा एक गृहिणी हैं। साक्षी ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई गांव के स्कूल से की और परीक्षा की तैयारी के लिए गांव में ही एक कोचिंग जॉइन किया था।
बिहार के टॉप-10 में समस्तीपुर के कई छात्र
साक्षी के अलावा, समस्तीपुर जिले के अन्य छात्रों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। बिहार बोर्ड के टॉप-10 छात्रों की सूची में समस्तीपुर के कई विद्यार्थियों ने जगह बनाई है, जिससे जिले की प्रतिष्ठा और बढ़ गई है।
टॉपर्स को मिलेगी राज्य सरकार से प्रोत्साहन राशि
पहले स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को 2 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
दूसरे स्थान पर आने वाले छात्रों को 1.5 लाख रुपए मिलेंगे।
तीसरे स्थान पर रहने वाले छात्रों को 1 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।
चौथे से दसवें स्थान तक के छात्रों को 20,000 रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी।
Also Read : संदीप विश्वविद्यालय, सिजौल में भव्य रोजगार मेले का आयोजन
साक्षी की सफलता का राज
साक्षी ने अपनी सफलता का श्रेय लगन, कठिन परिश्रम और माता-पिता के सहयोग को दिया है। उनका सपना है कि वह आगे चलकर IAS अधिकारी बनें और समाज की सेवा करें।
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 में 123 छात्र टॉप-10 में शामिल
इस साल की मैट्रिक परीक्षा में 123 छात्र-छात्राओं ने टॉप-10 में जगह बनाई है, जो बिहार के छात्रों की मेधा और मेहनत को दर्शाता है।
साक्षी की सफलता पर बधाईयों का तांता
साक्षी की इस उपलब्धि पर शिक्षकों, स्थानीय नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने बधाई दी है। समस्तीपुर के लोगों को उम्मीद है कि साक्षी आगे भी इसी तरह जिले और राज्य का नाम रोशन करेंगी।