Bihar Board Exam date sheet 2025: बिहार बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 को लेकर डेटशीट जारी कर दी है। छात्र अब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) के आधिकारिक वेबसाइट (bihar board official website https://biharboardonline.com/ ) पर जाकर टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड परीक्षा 2025 का टाइम टेबल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर के द्वारा जारी की गई।
कब होगा मैट्रिक और इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा? | When will the Matriculation and Intermediate Board exams be held?
जारी टाइम टेबल के अनुसार मैट्रिक की बोर्ड परीक्षाएं 17 से 25 फरवरी 2025 तक आयोजित की जाएंगी, तो वहीं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 का आयोजन 1 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक किया जाएगा। मैट्रिक और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट (Bihar Board Result 2025) मार्च/अप्रैल 2025 में घोषित किया जाएगा।
कितने पालियों आयोजन होगी परीक्षा? | In how many shifts will the exam be conducted?
बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 (Bihar Board Exam 2025) का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। पहली पाली में परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक, तो वहीं दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगा।
बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 में टॉप को क्या मिलेगा ? | What will the toppers get in Bihar Board Exam 2025?
वहीं, बोर्ड परीक्षा 2025 में टाॅप करने वाले 10वीं और 12वीं के छात्र को 2 लाख रुपए का इनाम मिलेगा। वहीं राज्य में दूसरे नंबर पर रहने वाले छात्रों को डेढ़ लाख रुपए और तीसरे नंबर पर रहने वाले स्टूडेंट्स को एक लाख रुपए का इनाम राज्य सरकार की ओर से दिया जाएगा। वहीं हाईस्कूल में टॉप 10 में स्थान रहने वाले छात्रों को अगले दो वर्ष के लिए प्रति माह दो हजार रुपए और 12वीं में टॉप-5 छात्रों को 2500 रुपए छात्रवृत्ति के तौर पर अगले दो वर्ष तक दिए जाएंगे।
Also Read : VIP Party में शामिल हुए पैनोरमा ग्रुप ऑफ कंपनी के संस्थापक