Bihar Budget 2025 : 28 फरवरी से बिहार विधानमंडल का बजट सत्र होगा शुरू और 28 मार्च 2025 तक चलेगा. वही इस दौरान कुल 21 बैठकें आयोजित की जाएंगी. बजट सत्र के पहले दिन बिहार राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. वही इस संबोधन में वह एनडीए सरकार की भविष्य की योजनाओं और राज्य में अब तक हुए विकास कार्यों के बारे में जानकारी देंगे.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
वही मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 3 मार्च 2025 को वित्त मंत्री सम्राट चौधरी द्वारा वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगे. जानकारी के अनुसार चुनावी वर्ष में होने के कारण इस बजट सत्र को महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि विधानसभा चुनाव होने से पहले यह नीतीश सरकार का आखिरी बजट सत्र होगा.
मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक 28 फरवरी को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे. इसके बाद 3 मार्च को बिहार का बजट पेश किया जा सकता है. विधानसभा और विधान परिषद की ओर से बजट सत्र का शेड्यूल पहले ही सरकार को भेजा जा चुका है, जिसके आधार पर सरकार ने कैबिनेट में इसे मंजूरी दे दी है.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
वही मिली जानकारी के अनुसार यह बजट सत्र 22 दिन चलेगा, 28 फरवरी से 28 मार्च तक चलने वाले इस सत्र में होली की छुट्टी भी शामिल रहेगी. बिहार का बजट 3 मार्च 2025 को पेश किया जाएगा.