Bihar News: पटना में मंगलवार को हुई नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. यह बैठक सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई. इस बार बिहार कैबिनेट की बैठक में 49 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. ग्राम कचहरी का मानदेय 6,000 रुपये से बढ़ाकर 9,000 रुपये कर दिया गया है, जो 1 जुलाई से प्रभावी होगा. अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत 40 नव स्वीकृत आवासीय विद्यालयों में 10+2 के नये शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदों के सृजन की स्वीकृति दी गयी है. कुल 1800 पद सृजित किये जायेंगे.
माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 48 एजेंडों पर लगी मुहर।@NitishKumar @BiharCabinet #BiharCabinetDecisions#BiharCabinetSecretariatDept#BiharCabinetDecisions2025https://t.co/yDWILNd7AI
— IPRD Bihar (@IPRDBihar) September 2, 2025
बिहार कैबिनेट की बैठक में पटना प्रमंडल या मुख्यालय में खेल संरचनाओं के निर्माण के लिए 100 भूखंडों के अधिग्रहण के लिए 574 करोड़ 33 लाख रुपये की मंजूरी दी गई है. इसके अलावा जेपी गंगा पथ पर निर्माण कार्य के लिए 4,119 करोड़ रुपये की मंजूरी भी दी गई है. डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय प्रखंज-सह-अंचल बैकुंठपुर गोपालगंज में विद्यालय भवन (720 सीट) का निर्माण कार्य अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग राज्य योजना मद के तहत भवन निर्माण विभाग द्वारा प्रदान किया गया था।
कुल 65,80,11,000 रुपये के तकनीकी स्वीकृत मोटे प्राक्कलन को ही प्रशासनिक स्वीकृति मिली है. आतंकवाद निरोधी दस्ते में कार्यरत एवं प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को मूल वेतन का 30 प्रतिशत (अधिकतम 25,000 रुपये, जिस पर महंगाई भत्ता देय नहीं होगा) जोखिम भत्ता दिया जाता है. नशे की रोकथाम के लिए टीम गठित की जाएगी।