Bihar Diwas 2025 : 113वां बिहार स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को मधुबनी जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा, मधुबनी पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार, डीडीसी दीपेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों के द्वारा उत्सव एवं उल्लास के वातावरण में हजारों की संख्या में छात्रों सहित महिलाओं,पुरुषों ने वाटसन विद्यालय से स्टेशन चौक, बाटा चौक होते हुए पुनः वॉटसन स्कूल तक प्रभात फेरी निकाली गई । इसके बाद सुबह गांधीजी, कवि विद्यापति, बाबा साहेब अंबेडकर जैसे देश के महापुरुषों की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि कार्यक्रम भी आयोजित किया गया.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
इसके बाद बिहार दिवस के अवसर पर वाट्सन स्कूल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने वरीय अधिकारियों के साथ केक काटकर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया.गुब्बारे के गुच्छे को हवा में उड़ाकर उन्नत और विकसित बिहार के साथ कदम से कदम मिला कर आगे बढ़ने का संदेश दिया गया। वहीं, स्कूली बच्चों ने गीत, संगीत, नृत्य व नाटक के माध्यम से सभी का मन मोह लिया.इसके बाद डीएम ने मुख्य समारोह स्थल में बिहार दिवस के अवसर पर आपदा प्रबंधन विभाग के स्टॉल का उद्घाटन किया.
मौके पर प्रभारी पदाधिकारी आपदा परिमल कुमार ने पौधा देकर जिलाधिकारी का स्वागत किया. आपदा प्रबंधन विभाग के स्टॉल में डीएम ने एसडीआरएफ टीम के माध्यम से आपदा से बचाव, सीपीआर आदि की जानकारी दी.आपदा से संबंधित विभिन्न आधुनिक उपकरणों का भी प्रदर्शन किया गया। आपदा से बचाव समेत विभिन्न सरकारी योजनाओं के पंपलेट भी बांटे गए।
Also Read: Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में तेज आंधी से गिरी दीवार, महिला दबकर गंभीर रूप से घायल
कार्यक्रम के दूसरे चरण में बिहार स्थापना दिवस 2025 के अवसर पर वाट्सन स्कूल मैदान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक ने दीप प्रज्वलित कर किया.इस अवसर पर स्थानीय एवं अतिथि कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन कर खूब तालियां बटोरी. इस दौरान हजारों की संख्या में जिलेवासी मौजूद रहे.