Bihar News: बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि आने वाले छह महीने के अंदर बिहार कचरा मुक्त दिखना शुरू हो जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की महत्वाकांक्षी योजना पर काम शुरू कर दिया है।
पटना के 11 शहरी निकायों से बनेगी बिजली और गैस
मंत्री ने जानकारी दी कि पटना के 11 यूएल्बी ( Urban Local Bodies) से एकत्रित कचड़े से 15 मेगावॉट बिजली बनायी जाएगी। इसके साथ ही कचरे से रसोई गैस और खाद (कंपोस्ट) भी तैयार की जाएगी। इस परियोजना से न सिर्फ़ शहरों की गंदगी कम होगी बल्कि ऊर्जा और ईंधन का भी उत्पादन होगा।
514 करोड़ की योजना, केंद्र सरकार देगी 30% राशि
जीवेश मिश्रा ने बताया कि इस परियोजना की कुल लागत लगभग 514 करोड़ रुपया की होगी।
• केंद्र सरकार ने इसे सैद्धांतिक मंज़ूरी दे दी है।
• केंद्रीय इस योजना में 30% राशि का योगदान करेगी।
• काम की शुरुआत हो चुकी है और जल्द ही इसके नतीजे जनता को दिखाई देंगे।
Also Read: Bihar News: राजगीर में बौद्ध सर्किट ट्रेन का स्वागत करेंगे सांसद कौशलेन्द्र कुमार
राहुल गांधी पर तंज
कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भी कटाक्ष किया।
उन्होंने कहा, “ राहुल जी कहते थे कि आलू से सोना निकालेंगे। लेकिन बिहार की डबल इंजन सरकार कचरे से बिजली गैस और खाद बनाएगी।”
मंत्री जी ने दावा किया कि इस तरह की योजनाएं पूरे बिहार में लागू होंगी।
जनता से की अपील
मंत्री जीवेश मिश्रा ने जनता से अपील की कि बिहार के विकास में सबका सहयोग ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि लोग अपनी बहुमूल्य वोट देकर NDA गठबंधन की सरकार को मज़बूत बनाएं ताकि राज्य में विकास की यह यात्रा जारी रह सके।
यह परियोजना अगर समय पर पूरी होती है तो बिहार में कचरा प्रबंधन ऊर्जा उत्पादन और स्वच्छता अभियान को नई दिशा मिलेगी। यह योजना न केवल पर्यावरण संरक्षण बल के राज्यों की अर्थव्यवस्था को भी मज़बूती दे सकती है।